मैनपुरी  : करहल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने जब मनचले से बात करने से इंकार किया तो आरोपी घर पर आ गया। आरोपी ने उससे छेड़छाड़ की और फोटो खींच कर धमकाया। हरकत से परेशान पीड़िता की ओर से थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

– ये है मामला
एक गांव निवासी एक युवती ने बताया कि वह कक्षा आठ तक पढ़ी है। वह माता पिता के साथ रहती है। एक मनचला सचिन घर से बाहर आते जाते समय छेड़ता है। उसे मोबाइल देते हुए कहता है कि बात किया कर। अगर ऐसा नहीं करेगी तो तेरे भाई को मार डालूंगा। 15 अप्रैल को पिता किसी काम से बाहर गए थे। मां दवा लेने के लिए गई थी, तभी आरोपी घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। उसे पकड़ कर अपने साथ एक फोटो ले ली।

– फिर पिता को बताई आपबीती
पीड़िता ने बताया कि आरोपी द्वारा अपने मोबाइल में फोटो लिए जाने के बाद वह परेशान हो गई। डर की वजह से यह बात किसी को बताने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। हिम्मत कर पिता को सारी घटना की जानकारी दी। शुक्रवार को पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सचिन के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

#molestation #rape #childabuse #sexualabuse #abuse #metoo #domesticviolence #women #speakup #rapeculture #kad #rapevictim #isurvived #rapeisrape #rapesurvivor #childrape #survivor #rapesurvivors #rapeawareness #itsnotyourfault #love #wrongiswrong #haveavoice #wetoo #healing #womenrape #menrape #beautifulwomen #noisno #victims

Categorized in: