दुर्ग : श्री सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर, गंजपारा दुर्ग द्वारा चैत्र नवरात्र पर्व एवं 13 वां वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य पर दिनांक 25 मार्च 2023 दिन शनिवार को सत्तीचौरा गंजपारा दुर्ग में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया है, जिसमें दुर्ग जिले के सभी धर्म प्रेमी जोड़े से सुंदरकांड पाठ का लाभ लें सकेंगे, यह आयोजन दुर्ग जिले में पहली बार होने जा रहा है इस आयोजन को लेकर समिति के सदस्य एवं दुर्ग शहर के विभिन्न समाजों के प्रमुखों द्वारा तैयारियां की जा रही है,
श्री सत्तीचौरा मा दुर्गा समिति दुर्ग द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र पर्व एवं मंदिर का 13वाँ वार्षिक महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें विभिन्न धार्मिक आयोजन आयोजित किए हैं,
वार्षिकोत्सव के आयोजन में दिनांक 22 मार्च से 30 मार्च तक माताजी का महाअभिषेक एवं कन्या भोज का आयोजन भी प्रतिदिन किया जा रहा है, जिसमें आज दिनांक 24 मार्च को प्रातः 9 बजे मन्दिर परिसर में श्री राजेंद्र साहू, अध्यक्ष नागरिक सहकारी बैंक परिवार द्वारा माताजी का अभिषेक किया गया राजेंद्र साहू के परिवार से बड़े भाई श्री दिलीप साहू एवं परिवार के सभी महिला, पुरुष एवं बच्चे उपस्थित होकर माता जी का अभिषेक अपने हाथों से किए, अभिषेक में विद्वान पंडित आचार्य डॉ विक्रांत दुबे एवं आचार्य डॉ अकाश दुबे द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ विभिन्न प्रकार की औषधि दूध, दही पंचामृत से माताजी का महाअभिषेक कराया गया,
कल दिनांक 25 मार्च को संध्या 6 बजे से दुर्ग जिले में पहली बार विवाहित जोड़ों की उपस्थिति में संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया जावेगा, सुंदरकांड पाठ में प्रस्तुति देने छत्तीसगढ़ की प्रमुख सुंदरकांड समिति श्री श्याम श्याम मित्र मंडल एवं श्री पंचमुखी हनुमान सुंदरकांड पाठ सेवा समिति भाटापारा द्वारा सुंदर एवं मधुर प्रस्तुति के साथ सुंदरकांड पाठ किया जावेगा, समिति द्वारा सुंदरकांड पाठ में लगभग 500 विवाहित जोड़ों के बैठने की आकर्षित एवं उचित व्यवस्था की गई है, जो धर्मप्रेमी जोड़े से सपत्नी सुंदरकांड में नहीं बैठ सकते उनके लिए भी उचित व्यवस्था समिति द्वारा की गई है जो धर्म प्रेमी नीचे नहीं बैठ सकते उनके लिए कुर्सी की व्यवस्था समिति द्वारा की गई है, इस पूरे आयोजन में दुर्ग शहर के विभिन्न समाज के प्रमुखों द्वारा सहयोग किया जा रहा है
सुंदरकांड पाठ का आयोजन सत्तीचौरा गंजपारा दुर्ग में संध्या 6:00 बजे से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक होगा जोकि एक दिवसीय होगा..
आयोजन को लेकर समिति के अशोक राठी, अजय शर्मा, महेश टावरी, प्रवीण भूतड़ा, योगेंद्र शर्मा बंटी, मनोज भूतड़ा, सुरेश गुप्ता, पिंकी गुप्ता, चेतन जैन, बसंत शर्मा, विजय मनहारे, रमेश बावनकर, मनोज गुप्ता, राहुल शर्मा, ईशान शर्मा, अर्जित शुक्ला, नरेंद्र गुप्ता, ऋषभ जैन, कुलेश्वर साहू, राजेश शर्मा, महेश गुप्ता, मनीष सेन एवं समिति के अन्य सदस्य और शहर के विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों एवं समाज के प्रमुख कार्यक्रम की तैयारी में लगे है..