हाशिम खान
सूरजपुर : आज ग्राम पंचायत चांदोरा के ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी आदिवासी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शिव भजन सिंह मरावी को सूचित किया उन्होंने कह हमारे गांव में 8 दिन से लाइट का समस्या से हम लोग अंधेरे में जूझ रहे हैं आपसे हाथ जोड़ विनती करते हैं कि आप हमारे गांव का ट्रांसफार्मर कीजिए तभी जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिव भजन सिंह मरावी ने बिजली विभाग को स्वागत करते हुए कहा थाना चंदौरा के पास आज के आज आप कहीं ना कहीं से व्यवस्था कर लगवाने की कृपा कष्ट करें इनके बातों को गंभीरता से सुनते हुए बिजली विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी बोले ठीक है आप बोल रहे हैं
तो तड़ित कर रहे करते हुए हम लोग आज के आज कहीं ना कहीं से व्यवस्था कर ट्रांसफार्मर बदलवा देते हैं शिव भजन सिंह रवि ने कहा कि आज की आज बदलवाइए और बलवा नहीं मैं भी चल रहा हूं साथ में और वहां जाकर उनके गांव का ग्रामीणों के साथ उन्होंने जाकर ट्रांसफार्मर को बदलवाने में सहयोग प्रदान किया ग्रामीणों ने 63 कवि की जगह पर 100 के भी ट्रांसफार्मर की मांग किया आदिवासी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शिव भजन सिंह मरावी ने अपने उच्च अधिकारियों बिजली विभाग से चर्चा कर बताया की जो शासन का प्रक्रिया है उसे प्रक्रिया के तहत 100 के भी का ट्रांसफार्मर यहां जरूर लगेगा अधिकारियों द्वारा मोबाइल स्पीकर ऑन कर बताया उन्होंने कहे कि हम लोग जांच करेंगे मीटर मोटर कनेक्शन के आधार पर ऊपर प्रस्ताव पारित कर 100 कवि का मांग करते हैं
यहाँ देखे विडियो :-
एक दो महीने में आपके यहां 100 के विकेट ट्रांसफार्मर लगवाने का कोशिश भरपूर विभाग अधिकारी कर्मचारी कर रहेगा तभी सभी ग्राम वासियों ने शिव भजन सिंह मरावी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप हमारे गांव में आए हम आपको सूचित किया और सूचित करते ही ट्रांसफार्मर लेकर आप हमारे गांव में आए हैं हम 63 कवि के जगह में 100 कवि का मांग भी कर रहे हैं उसमें भी आप उच्च अधिकारियों से चर्चा यहीं से मोबाइल स्पीकर ऑन करके बताया और हमें सब सुन हमें उम्मीद है कि बिल्कुल 100 कवि का आज नहीं तो कल कभी ना कभी जरूर लगेगा क्योंकि आपकी कृपा से यह भी ट्रांसफार्मर आज लगा है और कल शौक भी कभी आपकी कृपा से लगेगा शिव भजन सिंह मरावी ने कहा किया पैसा आपका ही है
आपका यह शासन प्रशासन जिला प्रशासन छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल का सरकार किसानों के लिए योजना बनाते हैं और किसानों के लिए हर संभव हित में काम करता है उसका आप लोग अच्छा से उपयोग कीजिये ऐसा सरकार आपको कभी बिजली बिल आप नहीं हुआ है और नहीं आगे कहीं होगा आप लोग कितना भी बिजली का खपत कर लो पर आप लोगों के लिए बहुत बड़ा सुविधा है किसानों के लिए बहुत बड़ा सुविधा है क्योंकि ऐसा किसानों के लिए सरकार पहली बार बना है इसका हमें उपयोग भरपूर करना चाहिए जैसे हर त्यौहार में हमें पैसा मिलता है इस प्रकार उसकी सहायता के रूप में हमें और आगे बढ़ना चाहिए जैसे यहां बिजली नहीं है निश्चित रूप से 100 के भी कहा मांग करते हैं और 100 कवि का जब होगा तो आपने बड़ी सावधानी पूर्वक से अपना खेती किसानी में लग जाए अभी भी 63 कवि का लगा हुआ है इसमें भी आप अपना अपने किसने और सभी भाई बहनों अपना काम अच्छे से कर सकते हैं
पढ़ाई हो लिखी हो या अन्य किसी कार्य हो सभी में बिजली का उपयोग लगता ही लगता है और आप जो टैक्स देते हैं वह पैसा शासन के पास जाता है वही पैसा आप लोगों के लिए आता है सिर्फ निर्धारित करता है शासन प्रशासन और आपके हर संभव हम सब कोशिश करेंगे कि आप लोगों का कम हो तभी नाम शाय ने कहा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी शिव भजन सिंह मरावी हर ग्राम पंचायत में दौरा कर बहुत भौती खाता बंटवारा बिजली तथा कई ऐसी चीजों का उन्होंने बहुत बड़ा काम हम लोग के लिए हुआ है और हम उम्मीद भी करते हैं कि आज आपके रहते हुए विश्वास भी है कि निश्चित रूप से कह रहे हैं वह कार्य जरूर होगा समय भले लगेगा देर भले लग सकता है लेकिन आपके रास्ते में अंधेर नहीं है
इस प्रकार का ग्राम वासियों ने श्री शिव भजन सिंह मरावी को उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शुभकामना दिया इसी प्रकार हमारे गांव में आप हमेशा आते रहे और आज जो अंधेरे से हमें निजात दिलवाए हैं इसका तो हम कभी जीवन भर आपका नाम नहीं भूलेंगे आने वाले समय आपके साथ हम लोग हमेशा रहेंगे खड़ा इस दौरान आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री शिव भजन सिंह और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सेवादल अध्यक्ष श्री कुंदन मिश्रा आईटी सेल के सचिव विधानसभा श्री दीपक यादव जगन्नाथ नाम से सोमनाथ जय राम प्रसाद अमरलाल जयसिंह श्यामलाल सहित अन्य बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे