कोरबा : कोरबा शहर के कोरबा-चांपा मार्ग में स्थित उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम चीतापाली के पास डोमनाला के तट पर शराब तस्करों को पकड़ने गई आबकारी अमले की गाड़ी को तस्करों ने आग के हवाले कर दिया। आबकारी अमला अवैध शराब की सूचना पर तस्करों को पकड़ने पहुंची थी। बताया जा रहा हैं की टीम को आता देख शराब तस्कर भागने लगे।

आबकारी दस्ते की जलाई बाइक:शराब तस्करों को पकड़ने पहुंचे थे, पीछा कर लौटे तो  धू-धू कर जल रही थी गाड़ी - Chhattisgarh Excise Department Bike Set On Fire  To Catch Liquor Smugglers

इस पर आबकारी अमले के कर्मियों ने भी उनको दौड़ाकर पकड़ना चाहा। तस्कर तो हाथ नहीं आए लेकिन टीम जब बैरंग वापस लौटी तो देखा कि उनकी बाइक धू-धू कर जल रही है। जानकारी के अनुसार कोरबा जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर ग्राम चीतापाली के पास डोमनाला के तट पर अवैध रूप से शराब बनाने की सूचना आबकारी विभाग को मिली थी। इस पर विभाग ने छापामार कार्रवाई करने की योजना बनाई और टीम के सदस्य बाइक से वहां पहुंच गए।

बाइक को एक किनारे खड़ी कर डोमनाले के तट पर जाने लगे। टीम पर नजर पड़ते ही शराब तस्कर वहां से भागने लगे तो टीम ने भी दौड़ाकर उसे पकड़ना चाहा, लेकिन तस्कर हाथ नहीं आए। वापस लौटे तो आबकारी टीम की बाइक आग के हवाले थी। गाड़ी धू-धू कर जल रही थी। जैसे-तैसे आग को पानी से बुझाए, लेकिन तब तक गाड़ी का काफी हिस्सा जलकर खाक हो चुका था।

#underagesales #minordecliner #underage #lottery #convenience #idscanner #tobaccosales #vapesales #ageverification #sales #alcoholsales #id #vape #verification #beer #tobacco #liquor #cbd #dispensary #age #ltsweek #londoners #seizures #smuggling #stubitout #illegaltobacco #opcece #operationcece #businessowners #businessesinlondon

Categorized in: