Karisma Kapoor Lehenga : अगर आपकी भी शादी होने जा रही है, तो आप अपनी हल्दी में कैसे तैयार हो इसके लिए हम आपको करिश्मा कपूर के लेटेस्ट लुक की झलक दिखा रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भले ही फिल्मों में कम ही नजर आती हों, लेकिन उनका स्टाइलिंग सेंस आज भी लोगों को कायल कर देता है। वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट्स में उनका जलवा देखने लायक होता है। वह हमेशा ही अपनी से कम उम्र की हसीनाओं को हर पार्टी में टक्कर देती हुई दिखाई देती हैं।

करिश्मा का जादू ही कुछ ऐसा है कि आज भी लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। हाल ही में वह एक इवेंट में शो स्टॉपर बनी दिखाई दी थीं, जहां उन्होंने फैशन डिजाइनर वरुण बहल के लिए रैंप वॉक की थी। फ्लोरल लहंगा सेट में हसीना इतनी प्यारी लग रही थीं, जिससे दुल्हन बनने वाले लड़कियां भी टिप्स ले सकती हैं। हल्दी जैसे फंक्शन के लिए उनका ये आउटफिट एकदम परफेक्ट रहेगा।

येलो कलर के लहंगे में खूबसूरत लगीं करिश्मा
करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह येलो कलर का खूबसूरत फ्लोरल लहंगा पहने हुए नजर आ रही हैं। इस लहंगे को उन्होंने फैशन डिजाइनर वरुण बहल के कलेक्शन से पिक किया था, जिस पर मल्टी कलर का पैच वर्क किया गया था, जिसके साथ फ्लोरल एंब्रॉइडरी थी। इसे लेटेस्ट स्प्रिंग-समर कलेक्शन से लिया गया था, जिसे सीक्रेट गार्डन न्यू ब्राइड्स नाम दिया गया है। आप भी इस तरह के लुक से हल्दी सेरेमनी के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

पैच वर्क वाली एंब्रॉइडरी ने खींचा ध्यान
इस लहंगे में बस्टियर ब्लाउज था, जिसमें यू नेकलाइन के साथ फ्लोरल एपलीक डिजाइन नजर आ रही थी। जिसे बीड्स एम्बैलिश्मेंट्स और सीक्वन वर्क से सजाया गया था। वहीं स्लीवलेस क्रॉप चोली के साथ करिश्मा ने जो लहंगा स्कर्ट पहनी थी, उस पर मल्टीकलर थ्रेड से पैच वर्क एंब्रॉइडरी की गई थी, जिसमें लाइट ब्लू, ब्लश पिंक और येलो कलर शामिल था। इस स्कर्ट की हेमलाइन पर मिरर वर्क के साथ गोटा पट्टी को भी ऐड किया गया था।

यूं तैयार हुईं करिश्मा कपूर

https://www.instagram.com/reel/Cq-OaCWpaOq/?img_index=1

हेवी मेकअप से करिश्मा ने लुक में लगाए चार चांद

अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए करिश्मा ने शीयर हेवी एंब्रॉइडर्ड दुपट्टा कैरी किया था। इस दुपट्टे को उन्होंने शोल्डर पर केप की तरह लिया था। जिसके साथ सुंदर ईयररिंग्स, स्टेटमेंट रिंग और हाई हील्स कैरी की थी।

वहीं मेकअप के लिए लाइट फाउंडेशन, स्लीक आईलाइनर, शिमरी आईशैडो, कॉन्टोर चीक्स, बीमिंग हाईलाइटर और ब्लश पिंक लिप शेड के साथ बालों को मेसी पोनीटेल में स्टाइल किया था। आप भी अभी से अपने हल्दी फंक्शन के लिए इस तरह का लुक क्रिएट कर सकती हैं। शादियों का सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है, तो अभी से इसकी तैयारी शुरु कर दें।

#karishmakapoor #karishmakapoordress #karishmakapoorfan #therealkarishmakapoor #karishmakapoorfans #karishmakapoorlovers #queenkarishmakapoor #karishmakapoorsuit #karishmakapoordialgoue #thekarishmakapoorgown #karishmakapoorðÿ #karishmakapoorâ #karishmakapoorshowstopping #karishmakapoor #bollywood #kareenakapoor #salmankhan #shilpashetty #aliabhatt #deepikapadukone #katrinakaif #varundhawan #priyankachopra #shahidkapoor #norafatehi #shahrukhkhan #kiaraadvani #saraalikhan #raveenatandon #kritisanon #saniamirza #malaikaarora #anushkasharma #madhuridixit #kanganaranaut #kareenakapoorkhan #varundvn #preityzinta #shraddhakapoor #aishwaryaraibachchan #ameeshapatel #diamirza #sophiechoudry

Categorized in: