Raipur : समाजसेवी, राजनीतिक विश्लेषक व वरिष्ठ पत्रकार प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने मीडिया के माध्यम से कहा है कि छत्तीसगढ़ में ट्यूरिज़म को बढ़ावा देने के लिए इकोट्यूरिज़म बोर्ड बनाए जाने की दरकार है।
दरसल प्रकाशपुन्ज पाण्डेय के अनुसार वे बचपन से ही प्रकृति प्रेमी हैं। उन्होंने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ बहुत ही खूबसूरत है और अगर छत्तीसगढ़ में व्यापक रूप से ट्यूरिज़म को बढ़ावा दिया जाए तो यह एक बहुत बड़ा उद्योग बनकर उभरेगा जिसमें छत्तीसगढ़ के लाखों स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।
प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने मीडिया को बताया कि उन्होंने पिछले 7 महीनों में छत्तीसगढ़ के लगभग सभी पर्यावरणीय पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया है। इस यात्रा में उन्होंने पाया कि छत्तीसगढ़ की खूबसूरती अब तक वैश्विक स्तर पर प्रचारित ही नहीं की गई है। वैश्विक पटल पर ज्यादातर छत्तीसगढ़ केवल नक्सलवाद के नाम से बदनाम है। परन्तु अगर छत्तीसगढ़ को प्राकृतिक सौंदर्य के दृष्टिकोण से देखें तो यह प्रदेश ईश्वर की असीम अनुकंपा से सम्पन्न है। वनांचल की वादियों में छत्तीसगढ़ में ऐसे-ऐसे सुंदर और नैसर्गिक स्थल हैं जिन्हें देखने के बाद किसी को भी प्रकृति से लगाव हो जाएगा। साथ ही छत्तीसगढ़ में त्रेता युग और द्वापर युग ऐसे-ऐसे मंदिर, मूर्तियां और स्थान है जो हमारे स्वर्णिम इतिहास के साक्षी हैं। और कहते हैं कि अगर आपको अपने स्वर्णिम इतिहास पर अभिमान हो तो आपका भविष्य भी स्वर्णिम हो जाता है।
प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगभग सभी पर्यावरणीय पर्यटन स्थल वन विभाग के अंतर्गत आते हैं। वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी छत्तीसगढ़ के वन, जीवजंतु, पशु-पक्षियों, जानवरों और यहाँ के नदी, नालों, पर्वतों, पहाड़ों, गुफाओं, जलाशयों और जलप्रपातों आदि को संरक्षित रखने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहते हैं। इसलिए छत्तीसगढ़ में पर्यटन उद्योग का संरक्षण और संचालन वन विभाग को ही करना चाहिए। इसीलिए छत्तीसगढ़ में एक इकोट्यूरिज़म बोर्ड बनाने की आवश्यकता है जो वन विभाग के अधीन हो और उसका संचालन वन विभाग ही करे।
प्रकाशपुन्ज पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन किया है कि जैसे उन्होंने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक छवी को वैश्विक स्तर पर पहुंचाया है उसी प्रकार उन्हें छत्तीसगढ़ में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य में एक इकोट्यूरिज़म बोर्ड के घठन करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए जिससे प्रदेश में अन्य प्रदेशों से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आएं और प्रदेश के लोगों को वृहत स्तर पर रोजगार प्राप्ति हो व प्रदेश सरकार को आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो।
प्रकाशपुन्ज पाण्डेय, रायपुर, छत्तीसगढ़।
7987394898, 9111777044