रायपुर : छत्तीसगढ़ के सरगुजा और मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शुक्रवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर चार मापी गई है। मौसम विज्ञानियों की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि भूकंप का केंद्र ग्वालियर के दक्षिण पूर्व में 28 किलोमीटर दूर जमीन से लगभग 10 किलोमीटर अंदर था। यह भूकंप का झटका सुबह 10 बजकर 31 पर आया। फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
जानकारों का कहना है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता चार मापी गई है और इससे कोई बड़ा नुकसान होने की आशंका नहीं रहती, हां खिड़कियों के कांच आदि जरूर टूट सकते हैं और दीवारों से फ्रेम गिर सकते हैं