Raipur : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल राजनीति में अपने अलग अंदाज की वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. यहां जानें कौन हैं सीएम भूपेश बघेल की बहू? छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की शादी ख्याति वर्मा से हुई है. ख्याति वर्मा मूलतः छत्तीसगढ़ के भाटापारा की रहने वाली हैं.

CM Bhupesh Baghel Daughter-In-Law: कौन हैं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की बहू? उनके बारे में जानें ये खास बातें

सीएम बघेल की बहू ख्याति बघेल के पिता का नाम सुशील वर्मा था. ख्याति वर्मा के पिता सुशील वर्मा का देहांत बचपन में ही हो गया था. उनकी मां का नाम भावना है. भाई हर्षित वर्मा पेशे से डॉक्टर हैं. ख्याती वर्मा की शादी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से 6 फरवरी 2022 को रायपुर में हुई थी. शादी समारोह का आयोजन काफी भव्य तरीके से किया गया था.

CM Bhupesh Baghel Daughter-In-Law: कौन हैं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की बहू? उनके बारे में जानें ये खास बातें

ख्याति वर्मा ने बीआईटी कालेज से एमबीए की पढ़ाई की है. शादी से पहले वह एक बैंक में काम करती थीं लेकिन अब हाउस मेकर हैं. उन्होंने अपनी बैंक की सर्विस छोड़ दी है. वह पढ़ाई में बचपन से ही अच्छी रही हैं. ख्याती वर्मा की पढ़ाई-लिखाई भिलाई में हुई है. वह एक किसान परिवार से हैं. उनके परिवार की कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं रही है. लेकिन वे सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं.

CM Bhupesh Baghel Daughter-In-Law: कौन हैं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की बहू? उनके बारे में जानें ये खास बातें

चैतन्य और ख्याती बघेल की शादी में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया, राजीव शुक्ल, उद्योगपति नवीन जिंदल समेत कई नेता और मंत्री शामिल हुए थे.

अपने एकलौते बेटे की शादी में सीएम भूपेश बघेल जमकर थिरकते नजर आए थे. शादी को लेकर महीनों पहले से घर में खुशी का माहौल देखने को मिला. सीएम की बहू ख्याति बघेल फिलहाल एक प्यारे से बेटे की मां भी हैं.ख्याती वर्मा के परिवार की कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है. सीएम भूपेश बघेल की बहू ख्याती वर्मा का एक बेटा भी है. सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए दादा बनने की जानकारी बहुत ही खूबसूरत अंदाज में दी थी.

CM Bhupesh Baghel Daughter-In-Law: कौन हैं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की बहू? उनके बारे में जानें ये खास बातें

ख्याती वर्मा का जन्म एक किसान परिवार में हुआ था. उनका परिवार किसानी के साथ ही समाजिक कार्यों से भी जुड़ा हुआ है. हालांकि ख्याति वर्मा और उनके भाई ने उच्च शिक्षा हासिल की.बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तीन बेटियां और एक बेटा है. सीएम खुद भी किसान परिवार से ही आते हैं. बेटे चैतन्य को प्यार से सभी बिट्टू बुलाते हैं.

CM Bhupesh Baghel Daughter-In-Law: कौन हैं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की बहू? उनके बारे में जानें ये खास बातें

ख्याति वर्मा के परिवार की बैकग्राउंड कृषि से जुड़ा हुआ है उनके परिवार में कोई भी सदस्य राजनीति से नहीं है.

 

 

 

 

Categorized in: