सूरजपुर : जिला के विभिन्न ग्राम पंचायत में दौरा कर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने अपने बड़े प्रमुख समाजों से मुलाकात किया और खडगांव काला केरता कल्याणपुर अखोरा काला अपने जिला पंचायत सूरजपुर के दौरा कर विभिन्न ग्रामों में समाज के प्रमुख जनों से मुलाकात किए मुलाकात करते समय कई चीज समस्या अपने समाज रीति रिवाज के बारे में भी बातचीत किया और तथा कई निर्माण कार्य संबंधित सरपंच पंच तथा ग्राम वासी अपने जिला पंचायत सूरजपुर के अध्यक्ष श्री मती राजकुमारी शिव भजन सिंह मरावी से शिकायत

तथा मांग ग्रामीण जनों ने रखें आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शिव भजन सिंह मरावी जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने समस्त ग्राम वासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि हमारे कई की हम स्वयं सुधार करें ताकि समाज भी आगे बढ़े और अपने सासंका योजना को अंतिम व्यक्ति तक हम सब को लाभ मिल सके क्योंकि कई ऐसा कानून कैसा बेरोजगार के लिए रोजगार शासन प्रशासन ने किसान के लिए युवा नौजवान के लिए 100 देशों का समूह के लिए बहुत अच्छा योजना चलाकर हमारे ग्रामीण तक लाभ देने का काम कर रहा है

हम सब उसी कार्यक्रम में हर गांव हर जगह पहुंचकर और शासन का योजना को जानकारी देते हैं इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष शिव भजन सिंह मरावी पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष पूर्व जनपद सदस्य सरपंच पंच सुरजपुर समस्त ग्रामवासी कई चीज अपने समाज को सुधारने के लिए और शासन का योजना का लाभ लेने के लिए और युवा बेरोजगार सभी साथी को आश्वासन देते हुए शिव भजन सिंह मरावी ने कहा हम सब आपके साथ हैं

जो हमारे लायक जिला पंचायत में आवश्यकता पड़ने पर मैं आप लोगों के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा समाज के साथ जिला वासियों के साथ हर समाज को लाभ देना लेने में सहयोग प्रदान आप लोग को करुंगा हमारे क्षेत्र के कई ऐसे इस क्षेत्र के कई ऐसे मांग किए हैं जो शासन के नॉलेज में है मैं सभी आप लोगों का मांग को पूरा करूंगा और आने वाले समय भी शासनकाल आप आप सब लेते रहें इसी प्रकार का शिव भजन सिंह मरावी ने समस्त ग्राम वासियों को आश्वासन देते हुए संबोधित किया

Categorized in: