प्रभात महंती

महासमुंद : भारतरत्न डा. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर 16 अप्रैल को शासकीय हाईस्कूल मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।जिसमें सर्व समाज के लोग शामिल होंगे।

आज प्रेस क्लब में कार्यक्रम के संयोजक त्रिभुवन महिलांग ने पत्रकारों को बताया कि 14 अप्रैल को बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 16 अप्रैल को एक जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हाईस्कूल मैदान में रखा गया है। ं पूर्वान्ह 12 बजे शंकराचार्य भवन से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो बरोंडा चौक होते हुए अंबेडकर चौक पहुंचकर बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शासकीय हाईस्कूल मैदान पहुंचेगी। शोभायात्रा में सामाजिक जनों के साथ सर्व समाज के हजारों महिला- पुरूष और बच्चे शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ आईपीएस रतनलाल डांगी,विशेष सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग के पोषण चंद्राकर, पूर्व कमिश्नर दिलीप वासनीकर,महासमुंद पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता त्रिभुवन महिलांग करेंगे। विशिष्ट वक्ता उपसंचालक लोक शिक्षण संचालनालय प्रो. करमन खटकर, अध्यक्ष आॅल इंडिया एसटीएससी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन गुजरात के लेखराम मीणा, अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग पीएल सिदार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाअध्यगण सर्व मूल निवासी समाज उपस्थित रहेंगे। श्री महिलांग ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सामाजिक लोकनृत्य सहित राऊत नाचा, सुआ,पंथी, बस्तरिया नृत्य , ओडीशा नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम में लगभग 30 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है। वक्ताओं के संबोधन पश्चात शाम को नागपुर के अम्बेडकरी कव्वाली की प्रस्तुति होगी।

प्रेसवार्ता में पवन पटेल,धरम साहू,एमएल ध्रुव, राजू यादव, बसंत सिन्हा, शुभम बाघ,दिनेश बंजारे, विजय बंजारे, चित्र कुमार भारती, रेखराम बघेल, डा. आत्माराम,एचआर सोनवानी,सुरेन्द्र कुमार उपस्थित थे।

#chhattisgarh #raipur #india #bhilai #bilaspur #cg #instagram #durg #love #photography #chhattisgarhi #korba #bastar #chhattisgarhtourism #rajnandgaon #dhamtari #jagdalpur #mumbai #instagood #raipurdiaries #raigarh #ambikapur #model #raipurian #chhattisgarhiya #delhi #follow #raipurpictures #jharkhand #odisha

Categorized in: