हरियाणा उदय (हरदेश कुमार)
फरीदाबाद : आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हरियाणा के संयुक्त सचिव संजीव कौशल के दिशा निर्देशानुसार विस्तार केंद्र फरीदाबाद में आपदा मित्र प्रशिक्षण शिविर चल रहा है जिसमें आज चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने बाढ़ आपदा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और बाढ़ से पहले की तैयारियां ,बाढ़ के दौरान क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए और बाढ़ के बाद क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए पर विस्तार पूर्वक बताया इस अवसर पर बाढ़ से बचाव हेतु किट तैयार करना सिखाया और राफ्ट मेथड से सुरक्षित स्थानों तक पहुंचना बताया तथा शेल्टर होम की पूर्ण जानकारी दी और आपातकालीन स्थितियों में संबंधित विभागों की सेवाओं के बारे में बताया
इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने भूकंप आपदा के कारण और निवारण बताएं तथा मलबे में फंसे हुए लोगों को सर्च करने के तरीके समझाएं और मलबे से निकालकर फर्स्ट एड पोस्ट तक पहुंचाने के विभिन्न तरीकों से अवगत कराया जैसे ब्लैंकेट लिफ्ट ,रस्सी का स्ट्रेचर, कंबल का स्ट्रेचर ,तसला व साइकिल का स्ट्रेचर आदि सभी प्रतिभागियों ने सभी स्ट्रक्चरो को स्वयं बनाकर पीड़ितों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया तथा खाली बोतलों ,बंबू ,केले के तने ,कनस्तर आदि का राफ्ट बनाना सिखाया इस अवसर पर सीटीआर के इंचार्ज विभांशु मुख्य रूप से उपस्थित रहे।