Anganwadi Supervisor Bharti : महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से देशभर के जितने भी आठवीं पास महिलाएं उनके लिए आंगनबाड़ी भर्ती 2023 की अधिसूचना को लेकर बड़ी अपडेट है| तमाम मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला बाल विकास विभाग की तरफ से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका , मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने जा रहा है | आंगनबाड़ी की सीधी भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार भर्ती के फॉर्म का अप्लाई कर सकते हैं कृपया पूरी पोस्ट विस्तार से अवश्य पढ़ें |

आंगनबाड़ी भर्ती को लेकर क्या है बड़ी खबर
आंगनबाड़ी भर्ती को लेकर बात कर ले तो विभाग का नाम है महिला एवं बाल विकास विभाग जहां पर आंगनबाड़ी सहायिका के लिए 5000 पदों पर विज्ञापन आएगा | जिसके लिए अभ्यार्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं| आंगनवाड़ी हेल्पर की यह जो भर्ती है यह 53000 पदों पर होने वाली है | इसके अलावा आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के पदों की संख्या की बात करें तो 25000 पदों पर आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की भर्ती देखने को मिलेगी| अगर आप आंगनबाड़ी भर्ती नौकरी के बारे में खोज रहे हैं तो आप बिल्कुल सटीक पोस्ट पर आए हैं क्योंकि यहां पर सभी भर्तियों की जानकारियां दी जाती है|

आंगनबाड़ी भर्ती के लिए कब से लिए जाएंगे आवेदन
आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है लेकिन जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान बिहार सहित अन्य राज्यों में ढेर सारी आंगनवाड़ी की भर्ती जारी होने वाली है| उत्तर प्रदेश में काफी लंबे समय से आंगनबाड़ी की भर्ती नहीं हुई है| इसलिए काफी बेसब्री से अभ्यर्थी आंगनवाड़ी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं| w&cd आंगनवाड़ी भर्ती को लेकर हमने आपको पूरी डिटेल में जानकारी बताया है नीचे उम्र सीमा और शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी बताया जाने वाला है|

आंगनबाड़ी भर्ती को लेकर उम्र सीमा व शैक्षणिक योग्यता क्या है
आंगनवाड़ी भर्ती के लिए उम्र सीमा की बात करें तो अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए | और अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए| उम्र में हिसाब से छूट भी मिलेगी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी 10वीं और 12वीं पास है तो इस भर्ती के फॉर्म का अप्लाई कर सकते हैं|

#job #work #jobs #jobsearch #business #career #hiring #love #recruitment #o #instagood #employment #life #motivation #instagram #jobseekers #loker #recruiting #marketing #jobfair #working #careers #nowhiring #resume #follow #jobvacancy #like #lowongankerja #photography #jobopportunity #photooftheday #jobseeker #interview #hr #jobsearching #jobinterview #jobhunt #vacancy #ilovemyjob #office #money #jobopening #success #bhfyp #lavoro #myjob #team #education #lifestyle #kerja #design #entrepreneur #covid #cv #india #workfromhome #happy #karriere #trabalho #fashion

Categorized in: