रायपुर : ग्राम बकतरा निवासी श्री पिंटूराम साहू जी करीब 90% दिव्यांग है। चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि स्व – रोजगार करने की उनकी इच्छा को देखते हुए चरामेति फाउंडेशन ने हरीश भाई कोटक, इन्जी. डी के पात्रिकर, श्रीमती सुभाषिनी जतिन्दर भनोट, जी पी अखिलेश, श्रीमती पुष्पा अखौरी आदि के सहयोग से रंग – बिरंगी गुब्बारे, लाईट बॉल, लाईट घड़ी, कार, स्कूटर, गुड्डा – गुडिया, सीटी, चरखी, आदि खिलौने मास्टर किअंश के हाथों उनके भाई राजेश साहू जी को प्रदान किया गया।

ज्ञातव्य है कि श्री पिंटूराम साहू जंगल सफारी के पास खिलौने बेचने का व्यवसाय करेंगे। उनकी ट्रायसायकल हेतु दो बैटरी भी पिछले दिनों चरामेति फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध करवाई गई थी।

राजेन्द्र ओझा
चरामेति फाउंडेशन
9575467733
8770391717

Categorized in: