मुंबई : बॉलीवुड के दबंग खान ने हाल ही में फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर लॉन्च में अपने 6 पैक एब्स के असली होने का सबूत दिया। इस दौरान माहौल देखने लायक था।
सुपरस्टार सलमान खान इस उम्र में भी 6 पैक एब्स मेनटेन करते हैं और उनकी मस्कुलर बॉडी पर फिदा होने वालों की तादात करोड़ों में है। दबंग खान जब अपनी फिल्मों में शर्ट उतारते हैं और थिएटर में सीटियां और तालियां रुकने का नाम नहीं लेतीं। हाल ही में कुछ ऐसा ही नजारा दर्शकों को लाइव देखने के लिए मिला जब सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ के ट्रेलर लॉन्च में अपने 6 पैक एब्स के असली होने का प्रूफ दिया।
ऑडिटोरियम में क्रेजी हो गए लोग
दरअसल पिछले कुछ वक्त से ऐसे दावे किए जाते रहे हैं कि सलमान खान के 6 पैक एब्स असली नहीं हैं, बल्कि ये तो बस VFX टेक्नोलॉजी का कमाल हैं। एक बार ऐसा एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें सलमान खान को शर्टलेस दिखाया गया था। वीडियो में पहले तो सलमान खान का पेट फ्लैट नजर आता है और फिर बाद में VFX के जरिए उनके 6 पैक एब्स आ जाते हैं।
‘तुम्हें लगता है ये VFX से होता है’
सलमान खान ने इस इवेंट में अपनी शर्ट उतारते हुए दर्शकों से कहा, “तुम्हारे को लगता है कि ये सब VFX से होता है।” हालांकि इस इवेंट में सलमान खान की कई सारी फीमेल कलीग्स भी थीं, लिहाजा सलमान पूरी तरह शर्टलेस नहीं हुए। हालांकि उन्होंने अपने एब्स की झलक तो दर्शकों को दिखा ही दी। सलमान खान को शर्ट के बटन खोलते देखकर ऑडिटोरियम में जमकर सीटियां बजीं।
इस साल ईद पर भाईजान देंगे ईदी
बता दें कि सलमान खान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है क्योंकि पिछले साल दबंग खान की कोई भी फिल्म ईद पर रिलीज नहीं हुई थी। पिछले साल सलमान खान ने अपने दोस्त अजय देवगन की फिल्म को ईद पर प्रमोट किया था। हालांकि इस साल ऐसा नहीं होगा, भाईजान की फिल्म फैंस थिएटर्स में एन्जॉय कर पाएंगे।
#salmankhan #bollywood #katrinakaif #deepikapadukone #shahrukhkhan #aliabhatt #akshaykumar #priyankachopra #biggboss #ranveersingh #love #shraddhakapoor #varundhawan #kareenakapoor #srk #dishapatani #anushkasharma #ranbirkapoor #saraalikhan #instagram #india #beingsalmankhan #kritisanon #bb #viratkohli #bollywoodactress #jacquelinefernandez #bollywoodsongs #hrithikroshan #follow #shahidkapoor #salmankhanfans #bigboss #beinghuman #like #kajol #aamirkhan #salman #tigershroff #instagood #mumbai #tiktok #followforfollowback #sonamkapoor #nehakakkar #trending #likeforlikes #sunnyleone #sushantsinghrajput #sonakshisinha #kiaraadvani #amitabhbachchan #bollywooddance #norafatehi #dabangg #madhuridixit #kartikaaryan #amirkhan #memes #asimriaz