हाशिम खान

सूरजपुर : पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा असामाजिक तत्वों में पुलिस का खौफ बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में सक्रिय मौजूदगी बनाए रखते हुए लगातार पैदल गश्त व पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में गुरूवार को थाना विश्रामपुर पुलिस के द्वारा शांति एवं सुरक्षा प्रबंध को बनाए रखने के लिए मुस्तैदी से नगर के मेन रोड़, अम्बेडकर चौक सहित विभिन्न स्थानों पर पैदल गश्त व पेट्रोलिंग करते हुए संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस दौरान थाना प्रभारी विश्रामपुर के.डी.बनर्जी सहित उनकी टीम सक्रिय रही।

Categorized in: