प्रभात महंती 

महासमुंद : विधानसभा अंतर्गत ग्राम लखनपुर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के अंतर्गत 5100 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश्वर राजू सिन्हा जी ने बताया कि यह आयोजन ग्राम के विकास हेतु सहायक है इसके फलस्वरूप पूरे ग्राम के लोग एकता के सूत्र में बधते हैं ऐसे आयोजनों का होते रहना ग्रामीण क्षेत्र के धार्मिक उत्थान हेतु एवं अपने सनातन संस्कृति के के प्रति लोगों को जोड़कर रखने हेतु अति आवश्यक है अंत में योगेश्वर राजू सिन्हा जी ने ग्राम वासियों से निवेदन करते हुए कहा कि जब समस्त माताएं घर में शाम को दीपक जलाएं तब दीपक वह स्वयं जलाकर अपने छोटे बच्चों से दीपक को आंगन में रखने को कहें जिससे वह बालक बाल्यकाल से ही अपने सनातन संस्कृति से जुड़ा हुआ रहे

Categorized in: