हाशिम खान

बजट हर वर्ग के लिए लाभदायक-भगवती राजवाड़े (अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सूरजपुर)

No description available.

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के बजट को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े ने बताया कि बजट हर वर्ग के लिए अत्यंत ही लाभदायक है युवा,किसान,व्यापारी वर्ग बजट को लेकर काफ़ी खुश नज़र आ रहे है आवास योजना के लिये ग्रामीण आवास के लिये 3238 करोड़ रुपये की योजना,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10000 प्रतिमाह,आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय 5000 प्रतिमाह,मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 7500 प्रतिमाह करना एक बड़ा फ़ैसला सरकार का है यह बजट आम जनमानस के लियें फ़ायदेमंद बजट है छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार प्रदेशवासियो की अपनी सरकार बनके कार्य कर रही है इस सरकार से निश्चित ही विकास संभव है..

ग्रामीण क्षेत्रों सहित आम जनता के लिए बजट फ़ायदेमंद-अश्विनी सिंह (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सूरजपुर)

बजट 2023 को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी सिंह ने बताया कि यह बजट भरोसे का बजट साबित हुआ हर पहलू को बजट में शामिल किया गया है हर वर्ष की तरह इस वर्ष का भी बजट ख़ुशहाली लाने वाला बजट है मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के लिये 150 करोड़ की योजना,मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि 25000 से बढ़कर 50000 होना,वृद्ध निराश्रित पेंशन 300 से बढ़कर 500 होना,विकासखंड मुख्यालयों में गुणवत्ता युक्त पौधा उपलब्ध कराने हेतु अनुसंधान केन्द्र,सुदूर क्षेत्रों में मेडिकल यूनिट,अनुसूचित जाति,जनजाति व पिछड़ा वर्ग के लिये प्रोत्साहन योजना जैसे अनेकों योजनाओं को बजट में शामिल किया गया है जिससे आम जनता काफ़ी ख़ुश है..

ख़ुशियो की बौछार लगाने वाला बजट-मनोज डालमिया (महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी)

जिला कांग्रेस महामंत्री मनोज डालमिया ने बजट को लेकर बताया कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा पेश बजट ख़ुशियो की बौछार लगाने वाला बजट है महात्मा गाँधी ग्रामीण औधोगिक पार्क का शहरी क्षेत्र में स्थापना बेरोज़गारी की समस्या दूर करने की योजना बहुत ही अच्छा योजना है,सड़को के लिए 500 करोड़ की योजना,औद्योगिक पार्को में लघु एवं कुटीर उद्योगों के लिए 50 करोड़ की योजना लाकर सरकार ने आम जनता का दिल जीता है साथ ही शहरों के विकास के लिए बहुत सारी योजनाओं को शामिल किया गया है नगरीय क्षेत्रों के विकास में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार अपनी सहभागिता देने में अव्वल है..

युवाओं के लिये रोज़गार सृजन करने वाला बजट-जफ़र हैदर (सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी)

प्रदेश कांग्रेस सदस्य ज़फ़र हैदर ने बताया कि युवा वर्ग बजट से काफ़ी खुश नज़र आ रहे है बेरोज़गारों के रोज़गार के लिए काफ़ी नयी योजनाओं को शामिल किया गया है साथ ही 18 से 35 वर्ष के बेरोज़गारों को 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोज़गारी भत्ता की योजना से युवाओं को बड़ी राहत मिली है खेल प्रेमियों के लिये कई सारी योजनाओं को बजट में शामिल किया गया है आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओ का मानदेय बढ़ाकर सरकार ने ख़ुशहाली लायी है हर वर्ग के विकास के लिए बजट भरोसे का बजट है..

शिक्षा एवं छात्रो के लिए बजट एक नयी उचाई देने वाला-आकाश साहू (विधायक प्रतिनिधि)

विधायक प्रतिनिधि आकाश साहू ने बजट 2023 को लेकर बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में छात्रो के लिए बजट अत्यंत ही फ़ायदेमंद है इस बजट से शिक्षा के क्षेत्र में काफ़ी उचाई लाने वाला बजट है प्रदेश में 23 नवीन महाविधाल,4 नवीन मेडिकल महाविधालय,101 नये आत्मानन्द खोलकर छात्रो के भविष्य को एक नयी उचाई देने वाला योजना है प्राथमिक एवं उच्चतर शिक्षा हेतु 400 करोड़ की योजना सहित 36 आईटीआई कालेजों के लिए 100 करोड़ की योजना शामिल किया गया यह बजट शिक्षा को बढ़ाने वाला बजट है..

Categorized in: