श्योपुर : बीएससी के छात्र बृजेश उस गोलू प्रजापति ने रविवार को,बाथरूम मैं खुद को बंद करके मुंह में सुतली का बम रखकर फोड़ लिया। जबड़ा फट जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। धमाके की आवाज सुनने के बाद परिवार के सदस्य और मोहल्ले वालों ने दरवाजा तोड़कर,उसे बाहर निकाला।छात्र कुछ दिनों से भारी तनाव में था।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस के अनुसार कुम्हार मोहल्ला निवासी बृजेश पुत्र खेमराज प्रजापति, उम्र 24 वर्ष ने सुबह 9 बजे बाथरूम में अंदर से कुंडी लगाकर, मुंह में बम रखकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।