जय प्रकाश ठाकुर
दंतेवाड़ा:कुआकोंडा: फुलपाड झरना में एक व्यक्ति पैर फिसलने से गिर गया गंभीर रूप से घायल है एंबुलेंस भेज दिया गया है रेस्क्यू किया जा रहा है।
यहां देखें video -
जय प्रकाश ठाकुर
दंतेवाड़ा:कुआकोंडा: फुलपाड झरना में एक व्यक्ति पैर फिसलने से गिर गया गंभीर रूप से घायल है एंबुलेंस भेज दिया गया है रेस्क्यू किया जा रहा है।
यहां देखें video -
जय प्रकाश ठाकुर
दंतेवाड़ा : लंबे अरसे के बाद छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेसी नेताओं में फिर से सदस्यता को लेकर घमासान मचते हुए देखा जा सकता है एक लंबे कार्यकाल लगभग छः साल सात महीने के बाद वर्तमान अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी के इस्तीफे के बाद दुबारा युवा कांग्रेस में चुनाव होने जा रहा है। कोको पाढ़ी का 3 साल का कार्यकाल संघर्ष पूर्ण रहा और इस बीच कई बार जिला दंतेवाड़ा भी पहुंच कर युवा कॉंग्रेस को मजबूती दिए। चुनाव का ऐलान गत दिनों 19 अप्रैल को रायपुर में चुनावी घोषणा के बाद आगाज हुआ। जिसके लिए स्थानीय सर्कीट हाउस में युवा कॉंग्रेस के चुनाव अधिकारी बस्तर जोन जेड.आर.ओ. श्री कपिल दामोदर ने बैठक रख कर चुनावी मेंबरशिप एवं सदस्यता के बारे में स्थानीय युकॉं नेताओ को चुनाव संबंधी नामांकन, सदस्यता और वोटिंग की प्रक्रिया बारीकी से बताई एवं चुनाव में किस तरह से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना है उसके संबंध में बैठक रखते हुए चुनाव की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया।
इस बार के चुनाव आनलाइन एप वीथ आई वाय सी के माध्यम से डिजिटल इंडिया के तर्ज पे युवाओं को अपनी अपनी दावेदारी और वोटिंग करनी होगी। नॉमिनेशन के बाद 12 मई से 12 जून ठीक 1 महीने तक मेंबरशिप और साथ साथ वोटिंग की प्रक्रिया भी चलेगी।
दंतेवाड़ा जिले से वर्तमान में प्रदेश सचिव जोगराज बुरड़ की भी प्रदेश अध्यक्ष के लिए दावेदारी करने का बाजार गर्म रहा उनका नाम छत्तीसगढ़ युवा कॉंग्रेस के उत्कृष्ट पदाधिकारियों की सूची में भी शामिल हुआ लेकिन बातचीत में उन्होंने बताया कि वह प्रदेश अध्यक्ष के लिए अपने साथियों की मदद करेंगे और समय आने पर सभी साथियों से राय लेकर उनके मंशा अनुरूप चुनाव में किस पद के लिए दावेदारी कर लड़ना है तय किया जाएगा।
दंतेवाड़ा युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष के दौर पर विमल सलाम का कार्यकाल भी शानदार रहा और विपक्ष में रहते उन्होंने बहुत संघर्ष किए जेल गए लाठियां भी खाई और अब एक लंबे और अच्छा कार्यकाल के बाद जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर किसका ताज सजेगा ये तो वक़्त ही बताएगा। जय वीरू की जोड़ी के नाम से फेमस विमल और जोगराज लगातार कंधा से कंधा मिलाकर दंतेवाड़ा युवा कॉंग्रेस को मजबूत किए है अब उनका किस ओर झुकाव होगा ये देखना होगा। बैठक में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला और अच्छी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
TNIS- जय प्रकाश ठाकुर
दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिला आदिवासी बाहुल्य वाला क्षेत्र है जहां भौगोलिक बनावट अलग-अलग तरह की चुनौतियां खड़ी होती हैं। नल जल योजनान्तर्गत सबको पानी की समान उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए बस्तियों के हर घर तक नल का कनेक्शन पहुंचा जा रहा है जिसके तहत सबको साफ पानी की सुविधा उपलब्ध हो रही है. सभी लोगों को पाइप के जरिए साफ पीने का पानी मुहैया कराई जा रही है। योजना के गांवों में शीघ्रता से क्रियान्वयन होने से ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल का लाभ मिल रहा है। लोग अब वो दिन भूल गये हैं जब बूंद-बूंद पानी के लिए उनको कई मील दूर जाना पड़ता था। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला दन्तेवाड़ा के चारों विकासखण्डों के पूर्व में पूर्ण व प्रगतिरत 53 ग्रामों की नल जल योजनाओं को रेट्रोफिटिंग योजनाएं के माध्यम से व शेष 172 ग्रामों की एकल ग्राम योजनाएं बनाई जा रही है। जल जीवन मिशन अन्तर्गत मुख्यतः पाईप लाईन विस्तार उच्च स्तरीय जलागार निर्माण कार्य, सोलर आधारित उच्च स्तरीय टंकी एवं घरेलू नल कनेक्शन देने का कार्य किया जाना है। जिससे जिले के कुल 225 ग्राम के 219422 जनसंख्या से कुल 48216 घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से लाभान्वित होंगे। वर्तमान में क्रमशः विकास खण्ड दन्तेवाड़ा, गीदम, कुआकोंडा एवं कटेकल्याण आते हैं जल जीवन मिशन अंतर्गत कुल 225 ग्रामों में से 165 ग्रामों का स्वीकृति प्राप्त कर 160 ग्रामों का निविदा आमंत्रित कर 78 ग्रामों का कार्यादेश जारी कर 69 ग्रामों का कार्य प्रगतिरत है जिसके तहत 10466 घरेलू नल कनेक्शन पूर्ण कर जल प्रदान किया जा रहा है तथा 5 ग्रामों का कार्य पूर्ण किया गया है ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्ति करते हुए उनके संपर्क नंबर जारी किए गए हैं।
जय प्रकाश ठाकुर
दंतेवाड़ा, 25 अप्रैल 2022। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दंतेवाड़ा जिले के समस्त विकास खंडों में हेल्थ मेला का आयोजन किया गया। दंतेवाड़ा विकास खंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोंदुम, कटेकल्याण के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेकल्याण, कुआकोंडा के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालनार, गीदम विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत पाहुरनार में हेल्थ मेले का सफल आयोजन किया गया। इस हेल्थ मेले में सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य लाभ लिया अंतिम दिन ग्राम पंचायत पहुरनार में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। उक्त मेले में सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच कराकर निशुल्क दवाइयां का लाभ लिया। जिले में आजादी की अमृत महोत्सव के अवसर पर गीदम विकासखंड के ग्राम पंचायत पाहुरनार में हेल्थ मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में नदी पार के समस्त ग्राम पंचायतों के ग्रामीण शामिल हुए लोगों में मेले के प्रति उत्साह देखा गया। इस हेल्थ मेले में लगभग 1185 लोगों का पंजीयन कर इलाज किया गया। 155 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। 372 एनसीडी की स्क्रीनिंग 46 मरीजों को टेलीकम्युनिकेशन के माध्यम से इलाज 70 मरीजों की आंख की जांच के साथ ही 12 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। एवं आयुष विभाग के द्वारा दवाइयों का वितरण किया गया। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत नोडल अधिकारी द्वारा निशुल्क काउंसलिंग की गई एवं आवश्यक मरीजों को दवाई का वितरण किया गया साथ ही राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को तंबाकू से संबंधित सेवन न करने की लिए प्रेरित किया गया। उक्त मेले में जिला मेडिकल बोर्ड के माध्यम से लगभग 15 दिव्यांगों का पंजीयन कर मेला स्थल पर ही 5 ग्रामीणों को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। समाज कल्याण विभाग की ओर से यह लोगो को सहायक उपकरण का वितरण मेले स्थल में किया गया जिला चिकित्सालय से कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण हेतु लगभग 6 व्यक्तियों का पंजीयन कर उन्हें जिला चिकित्सालय बुलाकर सहायक उपकरण का वितरण किया जाएगा। जिला शारीरिक पुनर्वास केंद्र से 26 व्यक्तियों का पंजीयन कर मेले में स्वास्थ्य लाभ दिया गया। मेले के सफल आयोजन में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. मंडल, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आर. एल गंगेश, डॉक्टर संजय बघेल नोडल अधिकारी, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉक्टर देश दीपक, डॉक्टर मधुसूदन खंड चिकित्सा अधिकारी, डॉ गौतम कुमार जिला मीडिया अधिकारी श्री अंकित सिंह जिला आर एम एन सी एच सलाहकार डॉ गीतू हरित, डब्ल्यूएचओ सलाहकार कुमार गौरव विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक जेम्स बैक खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी तारा मेश्राम तथा विकासखंड के समस्त चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ मेले में उपस्थित थे।
नक्सल पीडि़त परिवारों के लिए पुलिस लाईन कारली में निर्मित आवासों का आबंटन किया जाएगा जय प्रकाश ठाकुर
जय प्रकाश ठाकुर
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तुलिका ने दी मसाला पाउडर बनाने की मशीन
शहर की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने जिपं अध्यक्ष लगातार प्रयासरत
जिपं अध्यक्ष का प्रयास महिलाओं के लिए अच्छी पहल: इंदिरा शर्मा
दंतेवाड़ा : महिलाओं को रोजगार प्रदान करने जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा लगातार प्रयासरत है। जिपं अध्यक्ष का कहना है महिला जब तब आगे नहीं बढ़ेगी तब तक जिले का विकास संभव नहीं है। आज तुलिका ने महिलाओं को रोजगार से जोड़ने महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 4 के त्रिदेव महिला स्व सहायता समूह व निर्मल महिला स्व सहायता समूह के महिलाओं मसाला पाउडर बनाने की मशीन प्रदाय की। जिपं अध्यक्ष तुलिका ने बताया कि नगर की महिलाओं ने मुझे आवेदन देकर रोजगार की मांग रखी थी। बैठक लेने पर महिलाओं ने बताया कि वह मसाला पाउडर बनाकर मार्केट में बेचना चाहती है। महिलाओं के उत्साह को देखते हुए आज मसाला पाउडर बनाने की मशीन उन्हें प्रदान की गई है। महिलाओं का यह उत्साह निश्चित तौर पर यह दर्शाता है कि अब महिला अपने पैर पर खड़ा होना चाहती हैं। तुलिका ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने लगातार प्रयासरत है। समूह से जुड़ी इंद्रा ठाकुर ने बताया कि हम सभी महिलाएं रोजगार चाहती थी इस बात की जानकारी सभी ने मिलकर जिपं अध्यक्ष को दी। उन्होंने हम महिलाओं के उत्साह को देखते मसाला पाउडर बनाने की मशीन प्रदान की। वहीं महिला शहर अध्यक्ष इंदिरा शर्मा ने कहा कि महिलाओं को लेकर तुलिका कर्मा काफी सवेंदनशील है जो हम महिलाओं के लिए अच्छी बात है। महिलाओं से जुड़े हर मुद्दे को लेकर जिपं अध्यक्ष ने अपनी आवाज बुलंद की है। तुलिका का महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सपना अब जिले में साकार होता नजर आ रहा है। उल्लेखनीय है कि तुलिका के इस प्रयास से लगभग 30 महिलाएं लाभान्वित होंगी। इससे पहले भी विधायक देवती महेंद्र कर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा की पहल से बड़े कमेली व कटेकल्याण की महिलाओं को दोना पत्तल बनाने की मशीन प्रदाय की गई थी। मशीन मिलने पर स्व सहायता समूह की महिलाओं ने जिपं अध्यक्ष का आभार भी माना। इस दौरान इंदिरा शर्मा, गीतांजलि कुशवाहा, राधा नाग, शिव कुमारी धुव्र, किशनदई समेत अन्य महिला उपस्थित थे।
TNIS - जय प्रकाश ठाकुर
जिले में अब तक 89,024 मरीजों का किया गया उपचार
दंतेवाड़ा : दूरस्थ व दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों के लिए मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना बेहद लाभकारी साबित हो रही हैं। लोग अब बाजार स्थल में भी उपचार की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं। जिले के तीन विकासखण्डों के चिन्हांकित 20 हाट-बाजारों में आवश्यक दवाइयों एवं उपकरणों के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार एवं दवाई का निशुल्क वितरण किया जा रहा है।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गिरीश शर्मा ने बताया, “ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना जिले के सभी प्रमुख क्षेत्रों में संचालित हो रही है, जिसके तहत चिकित्सकों द्वारा बाजार में ही निश्चित स्थल पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का मौसमी सर्दी-खांसी बुखार, दर्द, मलेरिया, पेचिस, दस्त, उल्टी, रक्त अल्पता, कमजोरी, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, आदि बीमारियों की जांच, उपचार व चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही टीबी एवं कैंसर के संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है।
इस योजना के तहत जिले में कुल 20 हॉट बाजारों के माध्यम से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ प्रदान किया जा रहा है। परीक्षण के उपरांत उन्हें तत्काल निःशुल्क दवाओं का भी वितरण किया जाता है। शिविर में आए मरीजों को गंभीर रोग होने की स्थिति में मुख्यालय अथवा अन्य बड़े अस्पतालों के लिए रिफर भी किया जाता है। ” योजना की शुरुआत से अब तक 1860 जांच शिविर लगाया गया है।
जिले में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना में 19 जून 2019 से 31 मार्च 2022 तक 1,860 जाँच शिविर लगाए गए हैं जिसमें कुल 89, हजार 024 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। इनमे से 51, हजार 335 ग्रामीणों का लैब जांच किया गया वहीं 435 गंभीर मरीजों को इलाज हेतु रिफर किया गया। आंकड़ों के अनुसार प्रत्येक बाजार में औसतन 48 मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ प्रदान किया गया है। एमएमयू एंबुलेंस के माध्यम से बाजार में ही मरीजों की समस्त जांच एवं उपचार सुलभ हो पा रही है योजना का लक्ष्य वाक्य जो ना पहुंचे हम तक हम पहुंचे उन तक वास्त व सफल नजर आता आ रहा है निश्चित तौर पर जिले की पहुंच विहीन भी इलाकों में यह योजना वरदान साबित हो रही है जिले के चेरपाल ग्राम पंचायत में योजना की शुरुआत से अब अबूझमाड़ इलाकों में भी जन सामान्य को शासकीय योजनाओं का भरपूर लाभ मिलने लगा है।
मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना से जिले के अंतिम छोर के गांव तक भी स्वास्थ्य सुविधा की पहुँच सुलभ हो गई है, जिसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। वर्तमान में जिले के दन्तेवाड़ा विकासखण्ड के दन्तेवाड़ा, बचेली, मेटापाल, भांसी पोंदुम, कावंड़गाँव, गीदम विकासखण्ड के गीदम, बारसूर, बड़े तूमनार, छिंदनार, बोदली, फरसपाल, चेरपाल में कुआकोंडा विकासखण्ड के नकुलनार, पालनार, किरन्दुल, पोटाली तथा कटेकल्याण विकासखंड के कटेकल्याण, सुफनार और मोखपाल में साप्ताहिक बाजार के दिन बाजार स्थल पर मरीजों का इलाज स्वास्थ्य शिविर लगाकर किया जा रहा हैं।
TNIS - जय प्रकाश ठाकुर
दंतेवाड़ा : जिले में बीते दिनों गौठान पहुंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी विकास खंडों में आयोजन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा गौठानों का भ्रमण किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा द्वारा विकासखंड गीदम अंतर्गत बड़े कारली गौठान का भ्रमण किया गया।
श्री छिकारा ने गौठान पहुंच कर वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी ली। गौठान में चलित विभिन्न गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारियां प्राप्त की। स्व-सहायता समूह की दीदियों को रोजगार के अवसर, क्षेत्र की उन्नति तथा उत्पादन को बढ़ाने संबंधित बात कही। ऐसे ही जिले के विभिन्न गौठानों में पहुंचे अधिकारियों द्वारा गोबर खरीदी, गोबर से बनाए जा रहे वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट के विक्रय संबंधित सम्पूर्ण जानकारियां ली। गौठानों में कार्यरत स्व-सहायता समूहों से चर्चा कर गौठान से संबंधित समस्याओं से अवगत हुए। गौठानों में हितग्राहियों को गोबर खरीदी के भुगतान की स्थिति से रूबरू हुए। गौठान में आजीविका गतिविधियां मल्टी एक्टिविटी सेंटर की वर्तमान स्थिति को जाना। अधिकारियों ने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी के बेहतर प्रबंधन के लिए ग्रामीणों से बातचीत कर सुझाव लिया। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को स्व-सहायता समूह के माध्यम से रोजगार संबंधित कार्य करने के लिए प्रेरित किया। आजीविका संवर्धन के लिए संचालित की जा रही समुदायिक बाड़ी में सब्जी उत्पादन से समूह की महिलाओं को अतिरिक्त आय से हो रहे लाभ के बारे में पूछा। गौठान में पशुओं के लिए उपलब्ध करायी जा रही पानी एवं चारे की व्यवस्था के साथ दी जा रही सभी सुविधाओं का अवलोकन किया। गौठान की वर्तमान स्थिति को देखने पहुंचे नोडल अधिकारियों ने गौठानों का भ्रमण कर विभिन्न आर्थिक गतिविधियों की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की और गौठानों को आजीविका केन्द्र के रूप में स्थापित करते हुए आगे बढ़ाने के अनेक सुझाव भी दिए।
TNIS - जय प्रकाश ठाकुर
दंतेवाड़ा : जिले के विकासखंड गीदम अंतर्गत कारली ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छता अभियान हेतु पीरामल फाउंडेशन की गांधी फैलो सुश्री शालिका पवार के सहयोग से जन जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली में स्कूली बच्चों के साथ-साथ कारली सरपंच श्री उमेश कश्यप, सचिव श्री दीपक चंद्राकर, संकुल स्त्रोत समन्वयक श्री दीपक शास्त्री एवं समस्त शिक्षकों के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी जनभागीदारी दिखाई। रैली में स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गए पोस्टरों और स्वच्छता नारो के जरिए लोगों से गांव एवं अपने पारा, मुहल्ले को साफ सुथरा व स्वच्छ बनाने की अपील की।
साथ ही स्कूल के छात्र-छात्राओं ने साफ-सफाई को लेकर अपने कर्तव्य के प्रति आमजनों को भी जागरूक किया और बच्चों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी इस अभियान में आगे आने एवं कारली ग्राम पंचायत को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील की जिससे आस पास के क्षेत्र और शालाओं को साफ और सुंदर बनाया जा सकें। स्वच्छता के संदर्भ में इस प्रभात फेरी का मुख्य उद्देश्य, गांव में साफ-सफाई और स्वच्छता को प्राथमिकता देना व ग्राम वासियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में समझाना और गांव को कैसे स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है इस पर जानकारी दी गई। लोगो को गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
प्रभात फेरी के माध्यम से बच्चों ने प्लास्टिक का उपयोग न करने ’’प्लास्टिक हटाओ, धरती बचाओ’’, ’’चलो सभी मिलकर एक आदत डालें, कचरे को कूड़ेदान में ही डालें’’ इस प्रकार के नारे लगाकर पारा के लोगो को जागरूक किया। कारली ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक शालाओं और माध्यमिक शालाओं के लगभग 340 छात्र-छात्राओं ने इस स्वच्छता अभियान में सहभागिता दर्शायी। इस स्वच्छता अभियान में स्कूली छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और स्वच्छता संबंधित जागरूकता रैली को सफल बनाया। गीदम खंड शिक्षा अधिकारी श्री रफीक शेख एवं सहायक खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री भवानी पुनेम ने रैली में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया और इस पहल की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
TNIS- जय प्रकाश ठाकुर
जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास एवं दृढ़ मनोबल के साथ तैयार हुआ आंगनबाड़ी केन्द्र
मॉडल आंगनबाड़ी के निर्माण से नन्हे-मुन्ने बच्चे अब ले रहे हैं अक्षर ज्ञान
दंतेवाड़ा : शिक्षा की बुनियाद सिर्फ संसाधनों की उपलब्धता से मजबूत नहीं होती लेकिन बच्चों की शिक्षा की बात हो तो शिक्षण संस्थान में सुविधाओं की मौजूदगी बच्चों में आकर्षण पैदा करती है, जो बाद में उनकी शिक्षा की नींव तैयार करती है। मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्रों ने फिर से आंगनबाड़ी केन्द्रों की महत्ता एवं उपयोगिता को बढ़ाया है।
आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की बुनियादी शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए नवीन आधुनिक पद्धतियों को अपनाकर बच्चों को सरलतम तरीके से शिक्षा देने की पहल की गई है। आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चे शारीरिक एवं मानसिक रूप से विकसित हों इसके लिए मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों को विकसित किया जा रहा है। ऐसे ही दंतेवाड़ा जिले में मनरेगा योजनान्तर्गत विकासखंड गीदम के ग्राम पंचायतों में मॉडल आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य किया गया है। वे केंद्र जो कि भवन विहीन थे अब वहां भी भवन निर्माण किया जा रहा है।
वर्तमान में जिला के भवन विहीन केंद्रों में 100 मॉडल आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास के लिए अलग-अलग गतिविधियां कर बच्चों को सिखाया जा रहा है। जिससे बच्चों में अब रचनात्मक और कलात्मक गतिविधियों के प्रति रुचि बढ़ने लगी है। बच्चों को खेल-खेल में नई चीजें सिखाई जा रही हैं, बच्चों को रोचक ढंग से शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। भवन की दीवारों पर सुंदर-सुंदर चित्र बनाये गये है। इन कलाकृतियों से नन्हे बच्चों को अक्षर बोध, रंगों की पहचान करना, चित्रों के माध्यम से जानवरों के नाम जानने, प्रारम्भिक स्तर पर अंकों के ज्ञान के साथ-साथ बोलने व समझने में मदद मिलती है। वंही केन्द्रों में स्वच्छ पेयजल और शौचालय की भी समुचित व्यवस्था की गई है। इससे आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति में बढ़ोत्तरी हो रही है। वे नियमित प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्र आकर बहुत ही खुश हैं जहां स्वच्छता के साथ पौष्टिक खानपान व स्वास्थ्य की देखभाल भी की जाती है। आंगनबाड़ी में गरम भोजन, खेल की गतिविधि से बच्चे बहुत खुश हैं। आंगनबाड़ी केन्द्रों में छोटे बच्चों को शिक्षा तो मिल ही रहा है। इसके साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं को सुपोषित आहार मिल रहा है। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में उन्हें गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुवती माताओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा रही है। आंगनबाड़ी केन्द्र के इस बेहतर स्वरूप को देखकर न केवल परिवार के लोग खुश है बल्कि पूरे ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की है।
जय प्रकाश ठाकुर
दन्तेवाड़ा : जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बालक राहुल जुकुर उम्र 8 वर्ष लगभग, रंग सांवला, ऊंचाई 4 फीट 4 इंच, बालक बोलने व सुनने में असक्षम (मुख बधिर) है। वह स्वयं के नाम के अलावा (ओडि़या भाषा में लिखकर) अपने माता-पिता का नाम व पता नहीं बता पा रहा है। बालक को किरंदुल रेलवे स्टेशन के पास पाया गया है। बालक के परिजनों की पतासाजी हेतु संबंधित थाना एवं आस-पास के ग्रामों में संपर्क/पतासाजी किये जाने पर बालक के परिजनों/निवास संबंधी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो रही है।
बालक को पुर्नवासित किये जाने संबंधी कार्यवाही लंबित है। वर्तमान में बालक खुला आश्रय गृह (बालक) सुरभि कॉलोनी में बालक कल्याण समिति के आदेशानुसार निवारसरत है। बालक से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा के संपर्क नम्बर 09993787731, 9424271439, 9340479477 पर संपर्क कर सूचित करें।
जय प्रकाश ठाकुर
एनएमडीसी प्रबंधन की बैठक लेने बचेली पहुँची जिपं अध्यक्ष
प्रबंधन ने कहा व्यवस्था सुधारने जल्द करेंगे सार्थक पहल
दंतेवाड़ा : जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा आज एनएमडीसी प्रबंधन से मुलाकात करने बचेली पहुँची।बैठक में एनएमडीसी प्रबंधन के जीएम श्री मजूमदार व सीएसआर हेड सुनील उपाध्याय मौजूद थे। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि लेबर सप्लाई में स्थानीय लोगों की उपेक्षा की शिकायत लगातार मिल रही है जो बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। एनएमडीसी में नोकरी करने का पहला अधिकार स्थानीय युवाओं का है। प्रबंधन को चेताते हुए जिपं अध्यक्ष तुलिका ने कहा कि एनएमडीसी प्रबंधन अपने कर्तव्यों से पीछे हट रहा है। लाल पानी प्रभावित गांवों में विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है। सीएसआर मद को लेकर भी तुलिका कर्मा ने जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मद का उपयोग कहां किया जा रहा है इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है। तुलिका ने आगे कहा कि स्थानीय युवाओं के साथ छल बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एनएमडीसी प्रबंधन भोले-भाले स्थानीय युवाओं को बहाकर उन्हें नज़र अंदाज़ कर रहे हैं। बैठक में एनएमडीसी प्रबंधन ने तुलिका कर्मा को आश्वस्त किया कि जल्द ही व्यवस्था सुधारने सार्थक पहल किया जाएगा। इस दौरान संगठन महामंत्री सलीम रजा उस्मानी, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे, मनोज साहा, कुमार स्वामी झाड़ी समेत अन्य उपस्थित थे।
जय प्रकाश ठाकुर
दन्तेवाड़ा : माननीया सुश्री सरोज पाण्डे जी के आह्वान पर एवं महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत जी के निर्देशानुसार भाजपा महिला मोर्चा दन्तेवाड़ा द्वारा भाजपा स्थापना दिवस के अवसर गरीब बस्ती में बच्चों को चप्पल वितरण किया गया।साथ ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की संबोधन सुना गया।
कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती ओजस्वी भीमा मंडावी, श्रीमती सरिता उईके, श्रीमती कमला नाग,श्री खिरेन्द्र ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष श्रवण कड़ती,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर, कुंती झरना, विमला नाग,पीसे वेट्टी, जनपद सदस्य सुरेन्द्र भास्कर , अनिता तेलाम,सोना भण्डारी, निखिल नाग एवं वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
TNIS- जय प्रकाश ठाकुर
दन्तेवाड़ा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शनिवार 03 अप्रैल को अपने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान पुलिस लाइन कारली से 1 करोड़ 89 लाख की राशि के 32500 के डैनेक्स कपड़ों का लॉट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा, सांसद बस्तर श्री दीपक बैज, विधायक श्रीमती देवती महेन्द्र कर्मा, पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री छबिंद्र कर्मा सहित कलेक्टर श्री दीपक सोनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
यहां देखें video -
TNIS- जय प्रकाश ठाकुर
दन्तेवाड़ा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का दंतेवाड़ा पहुंचने पर हेलिपैड में स्थानीय जनप्रतिनिधिओ और प्रशासकीय अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर दन्तेवाड़ा प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, दंतेवाड़ा विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा, औषधि पादप बोर्ड उपाध्यक्ष श्री छबिन्द्र कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा, अवधेश सिंह गौतम अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री दीपक सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यहां देखें video-
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सीएम श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना की
दन्तेवाड़ा : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने चैत्र नवरात्र के अवसर पर दन्तेवाड़ा जिले में स्थित प्रसिद्ध बस्तर की आराध्य देवी मां दन्तेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर हिन्दू नवर्ष और चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मंदिर के अर्चकों ने विधि पूर्वक पूजा अनुष्ठान कराया। माता रानी के आर्शीवाद से समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में सदैव सुख-शांति एवं समृद्धि बनी रहे इसकी कामना की। साथ ही प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हो। सीएम ने ज्योति कलश के दर्शन किये। मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा प्रसाद के रूप में तैयार किए गए महुआ लड्डू का स्वाद सीएम ने लिया। पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने स्वयं सेवादारों के पास जाकर भोजन परोसा। सेवादारों को धोती, कुर्ता, गमछा व प्रत्येक को 11 सौ रूपये भेंट की। मुख्यमंत्री ने चंद्रखुरी के तर्ज पर ज्योति कलश भवन बनाने की बात की। इस मौके पर पुजारी विजेन्द्र नाथ ठाकुर ने सेवादारों के मानदेय वृद्धि का ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा। इस अवसर पर दंतेवाड़ा प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा, बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल, सांसद श्री दीपक बैज, दंतेवाड़ा विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा, औषधि पादप बोर्ड उपाध्यक्ष श्री छबिन्द्र कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अवधेश सिंह गौतम, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री दीपक सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, वनमण्डलाधिकारी श्री संदीप बलगा, अपर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, एसडीएम श्री अबिनाश मिश्रा सहित अन्य समाज प्रमुख एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा - जय प्रकाश ठाकुर
प्रशासन की मदद से जिंदगी ने पकड़ी रफ्तार
दन्तेवाड़ा : शक्ति की आराधना का महापर्व चैत्र नवरात्र शनिवार 2 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। सफलता की यह कहानी हर नारी शक्ति को प्रेरणा देने वाली है। अपने बेटे को आंचल में लेकर वर्षा, ई-रिक्शा के सहारे अपनी जिंदगी के सफर में आगे बढ़ रही है। प्रशासन की मदद ने उसकी राह और आसान बना दी है। हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं। ऐसे ही जिले की वर्षा मरकाम ई-रिक्शा की ड्राइवर हैं। समाज में फैली बेबुनियाद धारणाओं से इतर कुछ सोचने-समझने की क्षमता हो, कुछ कर गुजरने का इरादा हो तो सफलता फिर दूर नहीं, कुछ इसी राह पर चलते हुए जिला दंतेवाड़ा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चितालंका की निवासी श्रीमती वर्षा मरकाम आत्म निर्भर बन रही है। आर्थिक तंगी से गुजरते हुए एक बच्चे का भविष्य जब एक मां की आंखों के आगे घूम रहा था तो उसने बच्चे के भविष्य के लिए ई-रिक्शा चलाने का पुरुषवादी वर्चस्व तोड़ा और अपनी सफलता की कहानी खुद लिखी।
वर्षा ने बताया कि आज से 4 वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से जुड़ी। जिसमें उनके साथ अन्य 10 दीदियों ने मिलकर गेंदाफूल स्व सहायता समूह बनाया और छोटी-छोटी बचत अन्य गतिविधियां करने लगे। बिहान योजना में ही दीदी ने कृषि मित्र का प्रशिक्षण प्राप्त किया और कृषि मित्र के केडर के रूप में काम करने लगी जिससे उन्हें प्रतिमा 1500 की अतिरिक्त आमदनी मानदेय के रूप में मिलने लगी।
जिला प्रशासन के सहयोग से ई-रिक्शा प्रदान किया गया था। सुबह में घर-घर से बच्चों को विद्यालय तक पहुंचाने से लेकर कड़ी धूप में यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह तक वर्षा दीदी ले जाती है। वर्षा दीदी का एक छोटा बेटा भी है जिसे वह अपने आंचल में कपड़े से बांधकर ई-रिक्शा को चलाती है जिससे वर्षा दीदी के हौसले और कुछ कर गुजरने की इच्छा शक्ति का पता चलता है। ई-रिक्शा चलाने के पहले स्थिति अच्छी नही थी। परन्तु आज वे अपने बुलन्द इरादो से अपने व अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद् कर रही है। श्रीमती वर्षा ने बताया कि वह प्रतिमाह औसतन 8 हजार से 10 हजार रुपए कमा लेती है। उसे सुकून है कि अब वह बच्चों की परवरिश के लिए भी पूरा वक्त निकाल रही है और स्वावलंबी भी बन रही है, जिसके लिए वर्षा और समूह की अन्य दीदियों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है
Address :
Baran Bazar, Favara Chowk, Gowli Para Road, Behind SBI ATM, Raipur (Chhattisgarh) - 492001
Phone No. : 0771-4032133
Email Id : garjachhattisgarh@gmail.com
RNI No. :
CHHHIN16912 GARJA CHHATTISGARH NEWS