
हाशिम खान
सूरजपुर : सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि थाना अजाक सूरजपुर के अपराध क्रमाक 08/23 व अपराध क्रमाक 09/23 धारा 354, 354(क), 354(बी) भा. द.सं. 3(1)(डब्ल्यू)(आई) एससीएसटी एक्ट एवं पास्को एक्ट की धारा 08 के प्रकरण में आरोपी सैयद मो. रजा पिता मासूम रजा उम्र 31 वर्ष निवासी कुंजनगर, थाना जयनगर, जिला सूरजपुर के द्वारा नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ की घटना घटित कर फरार चल रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के द्वारा 500/- रूपये का नगद इनाम उदघोषणा की गई है. जो कोई उक्त सूचना देगा उसे उक्त राशी से पुरस्कृत किया जावेगा तथा सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।
इन नंबरों पर दे सकते है सूचना…
डीएसपी अजाक सूरजपुर - 9479193908
थाना प्रभारी अजाक सूरजपुर - 9479193911
पुलिस कंट्रोल रूम सूरजपुर - 9479193999