
दंतेवाड़ा के किरंदुल क्षेत्र से आज दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सर्चिंग पर निकले जवानो दो नक्सली सोमडू और हुर्रा समलावर को गिरफ्तार किया है दोनों नक्सली मदाडी में 20 मई को हुए ब्लास्ट में शामिल थे आपको बता दें की 20 मई को मदाडी में हुए ब्लास्ट में 7 जवान शहीद हो गए थे.