
प्रभात महंती
अटलजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया उनके योगदान को याद
विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने की साफ सफाई
महासमुन्द : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर उनके छाया चित्र में माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर आज सुबह से ही व्यापक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर चौक से बस स्टेंड ,वहां से महामाया तालाब में विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा ने हाथ में झाड़ू थामकर सफाई अभियान की शुरुआत की।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पवन पटेल, पार्षदगण महेंद्र जैन, मीना वर्मा,हेमलता यादव,मंगेश टाकसाले,राजेश नेताम,मुन्ना देवार, राजू चंद्राकार व संदीप दीवान,अन्य जनप्रतिनिधिगण,मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन ,मिशन क्लीन सिटी और यहां के कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाई।
वही जिले के ग्राम पंचायतों में भी व्यापक सफाई अभियान चलाया गया तथा अटल चौक की साफ सफाई और रंग रोगन कर यहां स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों द्वारा श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनका पुण्य स्मरण किया गया।