दन्तेवाड़ा

बाबा की जयंती पर सतनाम समाज ने शहर में निकाली भव्य शोभायात्रा

बाबा की जयंती पर सतनाम समाज ने शहर में निकाली भव्य शोभायात्रा

प्रभात महंती 

यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत, सरनाम समाज ने सर्वसमाज प्रमुखों किया सम्मान

महासमुंद : गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर शनिवार को सतनाम समाज द्वारा शहर में बाजे-गाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान यात्रा का जगह-जगह पर विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों द्वारा स्वागत किया गया। यात्रा की शुरुआत बेमचा भाठा स्थित सतनाम भवन से हुआ जो एकता चौक तुमगांव ओव्हरब्रिज से होते हुए शहर में पहुंची। इस दौरान बग्गा चौक में स्वागत हुआ बाद यात्रा स्वामी चौक, नेहरू चौक, कचहरी चौक, बरोंडा चौक होते हुए शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन पहुंच समाप्त हुई। बाद भवन में समाज के द्वारा मंचीय कार्यक्रम हुआ जहां पर सतनाम समाज के द्वारा सर्व समाज प्रमुखों का स्वागत कर सम्मान किया गया।

नपाध्यक्ष राशि ने पालिका के समक्ष किया स्वागत

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने नगर पालिका के समक्ष यात्रा का आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया। उनके द्वारा यात्रा में शामिल समाज प्रमुखों को माला पहनाई गई। श्रीमती महिलांग ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने मनखे-मनखे एक समान का जो संदेश दिया है उस पर आज सभी चल रहें हैं जो समाज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा बाबा के संदेशों का हम सभी को अनुशरण करना चाहिए और सबको एक साथ मिल जुलकर रहना चाहिए। स्वागत के दौरान पूर्व नपा उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग, पार्षद महेंद्र जैन, मीना वर्मा, हाफिज कुरैशी, भाजपा नेता सतपाल पाली, एमआर विश्वनाथन, सहित बड़ी संख्या पालिका के पार्षद और पूर्व पार्षदगण और अन्य लोग उपस्थित रहे। 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email