
दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की घर घुसकर हत्या कर दी मिली जानकारी अनुसार एक दर्जन से ज्यादा की तादाद में कुआकोंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ेगुडरा निवासी पंच ग्रामीण लोकेश कुंजाम के घर आ धमके और उसे उसकी पत्नी के सामने ही मुखबिरी के शक में मौत के घाट उतार दिया इस घटना की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है और अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।