
दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले में आज गुरुवार 19 जुलाई को नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ होने की खबर आई है इस मुठभेड़ में कुल 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दंतेवाड़ा में तिमेनार की पहाड़ियों के पीछे गंगालूर थाना क्षेत्र में दंतेवाड़ा एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम की मुठभेड़ नक्सलियों से हुई यह मुठभेड़ आज सुबह 6 बजे की बताई जा रही है दंतेवाड़ा के एएसपी नक्सल ऑपरेशन जी. एन. बघेल ने इसकी पुष्टि की है. सुरक्षाबलों को खबर मिली थी की इस क्षेत्र में 10-15 नक्सलियों के होने की खबर है जिसके बाद संयुक्त टीम सर्चिंग में निकले थे जंगल में छिपे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी जिसपर जवानो ने भी जवाबी फायरिंग की और 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया मारे गए नक्सलियों में 3 महिला नक्सली भी शामिल है, सर्चिंग में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के शव के पास से INSAS राइफल, दो थ्री नॉट थ्री राइफल, एक 12 बोर राइफल व अन्य हथियार बरामद किए