
दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला में आज शुक्रवार (7 जून) को करीब 50 हजार की संख्या में आदिवासी ग्रामीण एनएमडीसी कार्यालय को घेरने और सड़क जाम करने पहुंचे रहे हैं ग्रामीणों के इस विरोध प्रदर्शन को दरभा डिवीजन के नक्सलियों ने पर्चा फेंक कर अपना समर्थन देने की बात कही है मीडिया में आ रही रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण बैलाडीला पर्वत श्रृंखला के नंदाराज पहाड़ पर स्थित एनएमडीसी की डिपॉजिट 13 नंबर खदान को अडानी ग्रुप को दिए जाने का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि खदान शुरू करने से पहले हजारों पेड़ उजड़ जाएंगे। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण ये भी कह रहे हैं कि उत्खनन से दैवीय महत्व के पर्वत नंदीराज को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसका विरोध स्थानीय जनसमुदाय कर रहा है। पुलिस का मानना है कि नक्सलियों के बहकावे में आकर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं।