
कोटा : आज शुक्रवार 14 सितम्बर को कोटा के पाली मार्ग में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बाइक में सवार युवकों को चपेट में ले लिया जिससे दो सवार की मौत हो गई बताया जा रहा है की भाड़ी निवासी लक्ष्मी साहू 40 वर्ष सुदर्शन 50 वर्ष और दुर्गा धीवर 45 वर्ष बेलतरा के लिए एक बाइक में सवार होकर निकले हुए थे रास्ता बरसात की वजह से खराब होने के कारण रास्ते में गढ्ढा था जिससे बाइक को बचाकर चलाने का प्रयास करते हुए बाइक चालक सड़क पर गिर गए बाइक के पीछे आ रही ट्रेलर 15एसी 8165 ने लक्ष्मी साहू और दुर्गा धीवर को अपने चपेट में ले लिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई वही सुदर्शन गोड़ घायल हो गया जिसे उपचार के लिए पहले तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बिलासपुर सिम्स रिफर कर दिया घटना के बाद से ट्रक का चालक और परिचालक दोनों फरार हैं