बिलासपुर

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र में राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी की 8वी पुण्य स्मृति दिवस मनाईं गई

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र में राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी की 8वी  पुण्य स्मृति दिवस मनाईं गई

प्रभात महंती 

महासमुंद : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र उपकार भवन नयापारा में मिडिया प्रभाग के चेयरपर्सन तथा मध्यप्रदेश ओडिशा एवं छत्तीसगढ़ के  क्षेत्रीय निदेशक रहे राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी की 8वी  पुण्य स्मृति दिवस मनाईं गई, समस्त ब्रम्हा कुमारी बहनें एवं पूरा ईश्वरीय परिवार ने मिलकर भाई जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया ,

सेवाकेंद्र संचालिका ब्रम्हा कुमारी प्रिती बहन ने उनके विशेषताओं का वर्णन करते हुए कहा  उनमें परख शक्ति और निर्णय शक्ति इस कदर थी कि हर आत्मा में छिपी विशेषता को पहचान लेते और उसी विशेषता के आधार पर उनको आगे बढ़ाते इतनी दूर दृष्टि थी आजीवन बाल ब्रम्हचारी रह कर हर वर्ग के लोगों को अपनापन देकर उन्हे तनाव मुक्त, समस्या मुक्त बनाया उन्हें सजाया संवारा ,उनका एकमात्र मूलमंत्र था एक्युरेट और परफेक्ट कार्य हो,भाईजी का एक ही मिशन था भारत को स्वर्णिम भारत बनाना इस लिए उन्होंने हर आत्मा के अन्दर आध्यात्मिक क्रांति लाने का बीजारोपण किया,

उन्होंने इन्दौर में एक कन्या हास्टल का निर्माण किया जिसका नाम  शक्ति निकेतन कन्या छात्रावास रखा जहां भारत के कोने-कोने से कन्याएं अपना आध्यात्मिक शिक्षा ग्रहण करती , उन्होंने जन जन को इस कलयुग के अंतिम चरण में निराकार परमात्मा शिव के दिव्य अवतरण का सन्देश देकर लाखों लोगों का जीवन उज्वल बनाया 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email