
विधि विभाग : बिलासपुर- आज दिनांक 24/02/2021 को जितेंद्र मुदलियार द्वारा दर्ज प्रथम सूचना पत्र के खिलाफ नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी NIA द्वारा दायर आपराधिक अपील की सुनवाई जस्टिस मनिंद्र श्रीवास्तव एवं जस्टिस विमला कपूर की बेंच में हुई, जिसमे जितेंद्र मुदलियार द्वारा पक्षकार बनाये जाने की मांग की ,जिसमे न्यायालय ने एक सफ्ताह में पुनः आवेदन करने का निर्देश दिया और प्रकरण को एक सफ्ताह के बाद सुनवाई हेतु रखा है,बता दे कि जितेंद्र मुदलियार ने जून 2020 में दरभा थाने में प्रथम सूचना दर्ज करवाकर उनके शहीद पिता के की हत्या की जांच जिसे NIA ने नही कर पाई है उसे करवाने की मांग की थी ,जिस पर NIA ने आपत्ति करते हुए, जिला न्यायालय में आवेदन लगाकर फिर से दरभा थाने द्वारा जांच पर रोक लगाने की मांग की थी ,जिसे न्यायालय ने निरस्त कर ठुकरा दिया था ,जिसे NIA ने उच्च न्यायालय में दायर कर जांच पर स्थगन दे दिया था और अंतिम सुनवाई के लिए रखा था ,जिस पर आज सुनवाई हुए ,एन आई ए के तरफ से रमाकांत मिश्रा ए एस जी ,राज्य की तरफ से महाधिवक्ता सतीश वर्मा ,जितेंद्र मुदलियार की तरफ से संदीप दुबे ,सुदीप श्रीवास्तव खड़े हुए।