बिलासपुर : शहर की अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था चिंता का विषय है ट्रैफिक पुलिस को चाहिए कि ट्रैफिक नियमों की शहर के लोगों को जानकारी हो इसके लिए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक साइन के बड़े होर्डिंग लगाया जाना चाहिए और इसके बारे में लोगों को सोशल मीडिया जैसे-फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर जागरूकता अभियान नियमित रूप से चलाया जाना चाहिए और शहर में नियमित रूप से अभियान चलाकर बिना परमिट व लाइसेंस के ऑटो चलाने वालों के लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही किया जाना चाहिए और उनके ड्रेस कोड की भी नियमित रूप से जांच ट्रैफिक पुलिस को करना चाहिए ।
ऑटो रिक्शा में विभिन्न जगहों की किराया सूची चस्पा कराया जाना चाहिए और ऑटो रिक्शा वालों को चौक-चौराहों पर स्टॉपर लगाकर ही निकाला जाना चाहिए इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के एक जवान को तैनात किया जाना चाहिए, जिससे ऑटो वालों की मनमानी पर लगाम लगाई जा सकेगी और ट्रैफिक के प्रति जागरूक लोगों को "ट्रैफिक मितान" बनाया जाना चाहिए और उन्हें प्रशिक्षण देकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, व्यस्ततम क्षेत्रों व स्कूल-कालेजों के पास तैनात किया जाना चाहिए l