मल्हार : आज मस्तूरी विधानसभा के भाजयूमो मल्हार मंडल का आवश्यक कामकाजी और सदस्यता महा अभियान को महापर्व के रूप में मनाने के लिए ज़िले के अध्यक्ष निखिल केशरवानी के मुख्य आतिथ्य व मंडल अध्यक्ष अरविंद साहू के अध्यक्षता में मल्हार रेस्ट हाउस में सफलता पूर्वक आयोजित किया गया साथ ही साथ ज़िला अध्यक्ष निखिल केशरवानी ने पीएम मोदी जी के जन्मोत्सव में अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की ॥
इस दौरान आज की उक्त बैठक में ज़िला अध्यक्ष बड़े भैया आदरणीय निखिल केशरवानी , हरिकेश गुप्ता (ज़िला प्रशिक्षण प्रमुख),मंडल अध्यक्ष अरविंद साहू ,मंडल महामंत्री मिस्टर इंडिया भार्गव ,उपाध्यक्ष अंजित पटेल व समस्त मंडल पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ॥