बिलासपुर

उल्लास: नवभारत साक्षरता कार्यक्रम राज्य में प्रारंभ, शामिल हुए सूरजपुर के तीन स्त्रोत व्यक्ति

उल्लास: नवभारत साक्षरता कार्यक्रम राज्य में प्रारंभ, शामिल हुए सूरजपुर के तीन स्त्रोत व्यक्ति

हाशिम खान 

जन जन साक्षर थीम पर राज्य स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण

सूरजपुर : जन जन साक्षर थीम पर आधारित उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का शुभारंभ 26 फरवरी को एससीईआरटी में हुवा जिसमें जिला अधिकारियों एवं स्त्रोत व्यक्तियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ एससीईआरटी व एसएलएमए डायरेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा (भा. प्र. से.), असिस्टेंट डायरेक्टर जे. पी. रथ, एसएलएमए असिस्टेंट डायरेक्टर प्रशांत कुमार पाण्डेय, अमन गुप्ता कंसल्टेंट सीएनसीएल, एनसीईआरटी, सुश्री भावना खेरा सीएनसीएल, एनसीईआरटी, एसएलएमए असिस्टेंट डायरेक्टर दिनेश कुमार टांक, इन्चार्ज एससीएल डी. पी. वर्मा जी के द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा में पुष्प गुच्छ व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। राज्य स्तरीय एससीईआरटी के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सूरजपुर से जिला नोडल अधिकारी ओड़गी बीपीओ महमूद खान, जिला स्त्रोत व्यक्ति कृष्ण कुमार ध्रुव व रीता गिरी शामिल हैं। 

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एससीईआरटी व एसएलएमए डायरेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा (भा. प्र. से.) ने कहा राज्य में अगले चार साल में क्या करना है इसका योजना हमें बनाना है और हमें अपने राज्य में क्या करना है इसके हिसाब से करना है। और जो क्षेत्र में प्रचलन में है उसे इस कार्यक्रम में शामिल करना है। हमें इस कार्य में जुड़े वालेंटियर को प्रेरित भी करना है जिससे इस कार्यक्रम का उद्देश्य सेतु का कार्य करे। आगे श्री कटारा ने कहा कि हम सबको एक व्यक्ति को साक्षर करना है तभी हम सबको साक्षर कर पाएंगे। सहायक संचालक जे. पी. रथ ने कहा हमें इस कार्यक्रम में मिलकर कार्य करना है तभी सफलता मिलेगी।

आगे कहा असाक्षरों को इतना साक्षर कर दें कि उन्हें अपने अधिकारों व कर्तव्यों के साथ कैसे जीना है यह समझ पाए। इन्ही अनेक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की शुरुवात छत्तीसगढ़ में की जा रही है। इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में अमन गुप्ता कंसल्टेंट सीएनसीएल, एनसीईआरटी के द्वारा उल्लास प्रशिक्षण कार्यक्रम का परिचय, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में उल्लास के लक्ष्य, घटक, उद्देश्य एवं दिशा निर्देश की जानकारी दी गई। वही द्वितीय सत्र में जूनियर प्रोजेक्ट फेलो सीएनसीएल, एनसीईआरटी सुश्री भावना खेरा के द्वारा उल्लास राष्ट्रीय साक्षरता केंद्र प्रकोष्ठ एवं राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा की गई पहलें डिजिटल पहलें- उल्लास एप्प, सबके लिए शिक्षा वर्टिकल (दीक्षा पोर्टल), एनसीईआरटी ऑफिसियल यूट्यूब, सीएनसीएल पेज के बारे विस्तृत जानकारी देकर उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के उद्देश्यों को स्पष्ट किया। इसके लिए एससीईआरटी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण 26 से 28 फरवरी तक दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सूरजपुर के तीन प्रतिभागी सहित राज्य के प्रत्येक जिले से तीन तीन प्रतिभागी को शामिल किया गया है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email