
बिलासपुर : विधानसभा चुनावो में हार के बाद बीजेपी में कभी कोई नेता कार्यकर्ताओं पर हार का ठीकरा फोड़ रहा है तो कभी कोई नेता किसी के नेतृत्व पर सवाल उठा रहा है अब राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है बिलासपुर में भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा का चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में नहीं बल्कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. सरोज पाण्डेय के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में जकमर चर्चा है. सरोज पाण्डेय ने लोकसभा में जीत का दावा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में शानदार काम हुआ, विकास की बदौलत इस बार भी भाजपा सत्ता में आयेगी, उन्होंने कहा कि इस दौरान भ्रष्टाचार के एक भी आरोप सरकार पर नहीं लगा ये भाजपा की है उपलब्धि है विधानसभा चुनाव में हार पर सरोज पाण्डेय ने कहा कि चुनाव में कांग्रेस का घोषणा-पत्र हमारे ऊपर भारी पड़ गया.