
बिलासपुर : लम्बे समय से बीमार चले आ रहे 93 वर्षीय पद्मश्री पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी का आज सुबह निधन हो गया उन्होंने आज बिलासपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में अंतिम साँस ली ज्ञात हो कि श्यामलाल चतुर्वेदी छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के पहले चेयरमैन थे। श्यामलाल चतुर्वेदी का जन्म 1926 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटमी गाँव में हुआ था पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी को साहित्य, शिक्षा व पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए उत्कृष्ट नागरिक समान पद्मश्री दिया गया था ।