
GCN
बेमेतरा : मंगलवार दोपहर 1:00 बजे मोहभट्टा स्थित आ.बा में वत्सला फाउंडेशन ने सभी नॉनिहालों को पितृपक्ष बालसेवा अंतर्गत पकवान व्यंजन तैयार कर उन्हें परोसा गया ।
जिसे बच्चों ने बेहद चाव से ग्रहण किया। आप सभी को ज्ञात हो कि पिछले 10 दिनों से वत्सला सदस्यों द्वारा "पितृपक्ष बालसेवा " के नामसे इस तरह की सेवाएं जिले के ग्रामीण झलमला ,बेतर, बरगाओं , नवागांव,कुसमी,मटका से लेकर बेमेतरा शहरी क्षेत्रों के आ.बा.और प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को अनवरत पोषण खाद्यन्न ,पठन सामग्री और केंद्रों की बुनियादी आवश्यकताओं की सामग्री प्रदान की जा रही थी .संस्था प्रमुख श्रीमती ज्योति सिंघानिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी समय मे भी यह संस्था जिले के बच्चों ,बालिकाओं और महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा के अनवरत कार्य करती रहेगी । महालय के अवसर पर मोहभट्टा केन्द्र में संस्था के कार्यकारिणी प्रमुख सहित विजया लखोटिया, कीर्ति सिंघानिया, स्वीटी सलूजा ,पूनम ,मंजू मोटवानी तथा वालंटियर्स, आबा और क्रेश कार्यकर्ता पूर्णिमा,और यामिनीवर्मा , पालक गणों उपस्थिति सराहनीय
रही ।