बेमेतरा

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन ।

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन ।

प्रभात महंती 

स्कुल/कालेजो मे सायबर फ्राड जागरूकता अभियान चलाया गया।

छात्राओं एवं बालिकाओं को महिला संबंधित अधिकार एवं कानून के संबंध में  जागरूकता।

छात्र-छात्राओ को स्वास्थ्य   शरीर एवं अपराध मुक्त समाज बनाने हेतु जागरूकता।

महासमुन्द : पुलिस कप्तान श्री धर्मेंद्र सिंह महोदय के दिशानिर्देश में स्कूल, काॅलजो में लगातार साइबर अपराध एवं  बालक बालिकाओं महिला संबंधी विषयों पर जागरूकता के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरेपुन्जे एवं उप पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) सारिका वैद्य् के मार्गदर्शन में आज सरस्वती शिशु मंदिर भलेशर रोड महासमुंद में महिला प्रधान आरक्षक सुचित्रा विदानी बालक बालिकाओं को अपराधो एवं साइबर अपराध से संबंधित जानकारी दी गई

साथ ही साथ महिला आरक्षक अन्नु भोई एवं विशेष आरक्षक मनोज डड़सेना के द्वारा शिक्षा के प्रति जागरूकता खेल कूद से फायदे एवं अपने और अपने परिवार, समाज में अपराध ना हो उससे सावधानी बरतने व सभी को जागरूक करने बताया गया तथा किसी भी अपराधिक घटना या शिकायत हेतु स्थानीय पुलिस से निर्भीक सम्पर्क करने बताया गया।

जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर की प्राचार्य श्रीमती राजश्री ठाकुर एवं प्रधानाचार्य श्रीमती कृष्णा चन्द्राकार व शिक्षको के सहयोग  से साइबर क्राईम जागरूकता व अन्य जागरूकता के सम्बन्ध मे कार्यक्रम संपन्न हुआ।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email