
बेमेतरा : कलेक्टर महादेव कावरे ने आज जिले के नगर पंचायत मुख्यालय देवकर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला एवं कन्या मिडिल स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण संकुल समन्वयक देवकर एम.डी.साहू को निलंबित करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने शिक्षकों की उपस्थिति पंजी एवं मध्यान्ह भोजन का अवलोकन किया। जिलाधीश ने शिक्षकों को समय पर शाला आने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने भोजन बनाने वाले स्वसहायता समूह को मीनू का पालन करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश कुमार सर्वे उपस्थित थे।