
बेमेतरा 02 मई 2019। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महादेव कावरे की उपस्थिति में आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में मतगणना कार्य हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया। गणना पर्यवेक्षक/गणना सहायक के 62-62 एवं माइक्रो आब्जर्वर के 68 कर्मियों का चयन किया गया। गणना कार्य में लगे कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुक्रवार 10 मई को अपरान्ह 3.00 बजे जिला पंचायत सभागृह में आयोजित किया गया है। स्थानीय कृषि उपज मण्डी परिसर में 23 मई को सवेरे 8 बजे मतगणना प्रारम्भ होगी। प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएगें। लोकनिर्माण विभाग द्वारा मण्डी परिसर में बेरिकेटिंग की जा रही है। इसी तरह मतगणना हाॅल में जाली लगा दी गई है। रेण्डमाइजेशन के दौरान जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश कुमार सर्वेे, अपर कलेक्टर एस.आर.महिलांग, डिप्टी कलेक्टर द्वैय आर.पी.आचला एवं डी.आर.डाहिरे, डी.आई.ओ. रोहित चन्द्रवंशी उपस्थित थे।