
बेमेतरा : राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मैजदूगी में कल शाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैलेट यूनिट का रेण्डमाईजेशन किया गया। बालोद से प्राप्त 450 बीयू एवं 494 बेमेतरा में शेष बचे बीयू कुल 944 का रेण्डमाईजेशन हुआ। इसके जरिए कौन सी मशीन किस विधानसभा क्षेत्र में जाएगी यह तय हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे, उपजिला निर्वाचन अधिकारी आर पी आॅंचला, डीआईओ रोहित चंद्रवंशी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा यूएस साहू, राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों में नवीन ताम्रकार, अमरकांत डहरे, लुकेश वर्मा, केशव नामदेव, विकास तम्बोली उपस्थित थे।