
बेमेतरा - किलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महादेव कावरे ने आज सवेरे 10.30 बजे कलेक्टोरेट परिसर में अधिकारी एवं कर्मचारियों को मतदाता जागरूता की शपथ दिलाई। उन्होने कहा कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शातिपूर्ण मतदान के लिए लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ दिलाया कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगें।