
एजेंसी
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महादेव कावरे ने कल बेरला ब्लाक के ग्राम सण्डी का दौरा किया। वहा स्थित सिद्व माता मंदिर में होली पर्व के अवसर पर लगने वाले मेले में मन्नत पूरी होने पर पशु बली न हो इसका ध्यान रखने की समझाइश ग्रामीणों को दी। प्रदेश सरकार द्वारा भी पशु बली पर रोक लगाई गई है। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से अपील की कि मंदिर में पशु बली न हो इसका विशेष ध्यान रखें ग्राम पंचायत द्वारा प्लैक्स लगाकर जन-जागरूकता को बढ़ावा दिया जाएगा। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि गांव के मंदिर में शारदीय (क्वांर) एवं चैत्र (रामनवमी) नवरात्रि पर्व के दौरान द्वीप प्रज्वलन का आजीवन शुल्क 15 हजार रूपए एवं एक नवरात्रि पर्व का 10 हजार रूपए निर्धारित है। कलेक्टर ने कहा कि लोकसभा चुनाव आदर्श आचरण संहिता को ध्यान में रखकर शराब की अवैध बिक्री न होने पाये इसका भी विशेष ध्यान रखा जाये।