
बेमेतरा : जिला अस्पताल में दूर ग्रामीण से आए पेशेंट के अटेंडेंट्स को अक्सर अपनी भोजन व्यवस्था के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इन्होंने अपनी परेशानियों को वत्सला संस्था के सद्स्यों से सांझा कर मदद के लिए रिक्वेस्ट किया ,परिणामस्वरूप उन्होंने अविलम्ब संस्था द्वारा मिशन श्री अन्न सेवा का शुभारंभ पूर्ण गुणवत्तायुक्त भोजन अस्पताल परिसर में स्टॉल लगाकर 11 बजे से 2बजे तक निशुल्क भोजन सेवा निरंतरश्रीमती ज्योति सिंघानिया के साथ कार्यकरिणी समिति से स्वीटी सलूजा,अनीता साहू , डा वृषाली सिंघानिया, वर्षा गौतम ,कीर्ति सिंघानिया,विजया लाखोटिया,मंजू मोटवानी द्वारा स्नेहभाव से सेवा प्रदान किया,जिसको पाकर सभी लाभार्थियों बार बार संतुष्टि और आभार प्रदर्शन किया।आगे भी इसितरह की सेवा और सहयोग की अपेक्षा जाहिर की ।
यहां देखें video-