बेमेतरा

नारायणपुर पुलिस द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह का हुआ समापन,

नारायणपुर पुलिस द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह का हुआ समापन,

महिला बाइक रैली के माध्यम से महिलाओं को किया जागरूक

नारायणपुर  : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आईपीएस श्री प्रभात कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के आदेशानुसार संचालित अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह का आज दिनांक 11-03-2024 को डीआरजी ग्रेट हॉल नारायणपुर में समापन हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम रक्षित केंद्र नारायणपुर से महिला जागरूकता बाइक रैली निकली गई, बाइक रैली के माध्यम से महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास किया। बाइक रैली शहर के मुख्य चौक चौराहे से होते हुए डीआरजी ग्रेट हॉल नारायणपुर पहुंची। बाइक रैली के समापन उपरांत डीआरजी ग्रेट हॉल में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

Open photo

कार्यक्रम की शुभारंभ करते हुए सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित की गई। तत्पश्चात कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉक्टर रत्ना नशीने (कृषि महाविद्यालय) द्वारा अध्यक्षीय भाषण एवं उद्बोधन देते हुए महिला जागरूकता से संबंधित व्याख्यान दी गई। इस दौरान डीएसपी सुश्री मोनिका मरावी एवं अतिथियों द्वारा अपने अनुभव साझा करते हुए कार्यक्रम मे उपस्थित महिलाओं एवं युवतियों को जागरूक किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में सर्वप्रथम कुमारी दुर्गम्या जोशी (छात्रा, केवीएस) द्वारा “मैं थक जाऊँ तो?” कविता का पाठ करते हुए रानी लक्ष्मीबाई की गौरव गाथा सुनाई गई।

तत्पश्चात कुमारी किरण मरई, कुमारी प्रिया, कुमारी गुलशन पटेल एवं साथी (परीयना प्रशिक्षण की युवति) द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई तथा कुमारी मोहिनी मरई एवं साथियों द्वारा महिलाओं के विशेषाधिकार को रेखांकित की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम की समाप्ति उपरांत प्रतियोगिता में शामिल विजेता प्रतिभागियों एवं सांकृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाली छात्राओं एवं युवतियों को पुरुस्कार वितरण करते हुए अतिथियों को स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया। 

Open photo

समापन कार्यक्रम के दौरान मुख्यअतिथि श्रीमती भगवती हलधर (बीजेपी शहर मंडल अध्यक्ष), डॉ ख़ेमलता (कृषि महाविद्यालय), श्रीमती शैल उसेंडी (परियोजना अधिकारी), श्रीमती किरण नैलवाल (ज़िला संरक्षण अधिकारी), श्रीमती सच्चि मरकाम (CWC), श्रीमती सरिता वंजारी (CWC), डीएसपी सुश्री आशा रानी एवं डीएसपी सुश्री मोनिका मरावी सहित महिला एवं बाल विकास विभाग, सखी सेंटर, एवं पुलिस विभाग की महिला अधिकारी कर्मचारितों साहित लगभग 60 से अधिक छात्र छात्राएं, परीयना प्रशिक्षण की प्रशिक्षु युवतियाँ, गणमान्य महिलायें उपस्थित रही।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email