बेमेतरा

महासमुंद पुलिस थाना सांकरा द्वारा ग्राम सपोस हुई हत्या के सभी आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद पुलिस थाना सांकरा द्वारा ग्राम सपोस हुई  हत्या के सभी आरोपी गिरफ्तार

प्रभात महंती 

ज़मीन के पुराने विवाद व अपने नाती से हुए विवाद का विरोध करने पहुचे मृतक की आरोपियों ने मारपीट कर हत्या की घटना को दिया अंजाम 

घटना की सूचना मिलने के घण्टों के भीतर सांकरा पुलिस टीम ने पकडे 06 हत्यारो को  

महासमुंद  : घटना का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.03.2024 को प्रार्थी मोतीराम ध्रुव थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा छोटा भाई शंकर ध्रुव के साथ आरोपी मनोहर धृतलहरे के कोठार ज़मीन को लेकर विवाद था तथा कल रात को मृतक शंकर ध्रुव नाती अजय ध्रुव व उसके दोस्त के साथ सोमनाथ,  तपुराज, हेमंत के साथ भी आरोपी हेतराम, मनोहर देवराज, करन, चंद्रप्रकाश तथा सुनील हाथ मुक्का से मारपीट किए.

जिस पर मृतक शंकर ध्रुव के द्वारा अपने नाती के साथ हुई मारपीट का विरोध करने पर हेतराम, मनोहर, करन, देवराज, सुनील, चंद्रप्रकाश लोग एक राय होकर हाथ में रखे लोहे के रॉड से शंकर के साथ मारपीट किए मारपीट कर जमीन में गिरा दिए जमीन में गिरने के बाद भी हेतराम शंकर के सीने व गर्दन में रॉड से मार रहा था तथा हीराबाई ध्रुव बीच बचाव करने गई तो उसे भी मां बहन गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए मारपीट किए मारपीट करने से हीराबाई के दाहिने हाथ में चोट आया है ।

इस मारपीट मे आयी चोट के कारण शंकर ध्रुव की मृत्यु हो गई. उक्त घटना पर थाना साकरा में हत्या का अपराध 24/24 धारा 294, 323, 147, 302 IPC पंजीबद्ध किया गया तथा सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया. थाना प्रभारी सांकरा एवं थाना टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को पकडा गया.

Open photo

नाम आरोपीगण 

  1. हेतराम धृतलहरे पिता पुनु राम धृतलहरे उम्र 34 साल
  2. मनोहर धृतलहरे पिता पुनुराम धृतलहरे उम्र 40 साल 
  3. देवराज धृतलहरे पिता रमेश कुमार धृतलहरे उम्र 22 साल
  4. चंद्रप्रकाश पटेला पिता नरोत्तम पटेला उम्र 18 साल
  5. करन धृतलहरे पिता रमेश धृतलहरे उम्र 19 साल सभी साकिनान सपोस थाना सांकरा 
  6. सुनील अंनत पिता अजीत अनंत उम्र 19 साल साकिन चेरीडीपा सावित्रीपुर थाना सांकरा जिला महासमुंद  

समस्त कार्यवाही थाना प्रभारी सांकरा निरीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार राठौर ,सउनि सुरेश सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक बाजीपाल बाघ,कृपाल सिदार, आरक्षक नीलकंठ नायक, संजीव सिंह , खिरोद सिदार ,विजय विकास दिव्य, अनिल खाण्डे,बलराम ध्रुव, संजय रात्रे,जितेश साहू, विद्याधर साव,दिलीप सेठ,दिलीप पटेल,महिला आर,हेमलता सिदार के द्वारा की गयी ।
 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email