बेमेतरा

ढाबे मे काम करने वाले कर्मचारी का अपहरण व मारमीट का खुलासा।

ढाबे मे काम करने वाले कर्मचारी का अपहरण व मारमीट का खुलासा।

प्रभात महंती 

महासमुन्द पुलिस के द्वारा श्री अन्नम रेस्टोरेन्ट सिरगिढी में ढाबे मे काम करने वाले कर्मचारी का अपहरण व मारमीट का खुलासा।

कर्मचारी विरेन्द्र पटेल के अपहरण के मामले में 04 आरोपी गिरफ्तार।

पुराने रंजीश के कारण उक्त घटना दिया अंजाम।

महासमुन्द : घटना का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रदीप कुमार साहू पिता मुक्ती साहू उम्र 30 वर्ष साकिन श्री अन्नम रेस्टोरेंट सिरगिढी महसमुन्द रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.02.24 को रात्रि करीब 11.30 बजे एक सफेद रंग के ब्रेजा कार से 04 लोग मेरा श्री अन्नम रेस्टोरेंट सिरगिढी में आये और मेरे रेस्टोरेन्ट में काम रहा कुक विरेन्द्र पटेल को अश्लील गाली गलौज करते हुये उनमे से एक व्यक्ति मेरा कुक विरेन्द्र पटेल को हाथ थप्पड से मारपीट करते हुये बोल रहा था कि तुम मेरा ढाबा को छोड कर यहा क्यो काम कर रहे हो, कहते हुये कार में आये सभी लोग एक साथ मील कर मारपीट करने लगा सभी शराब के नशे मे था।

तब मै वहा आया और मेरा कुक विरेन्द्र पटेल को पुछा कि इन लोग कौन है कैसे जानते हो तब विरेन्द्र पटेल ने बताया कि यह लबली ढाबा आरंग का मालीक प्रसांत उर्फ डमरू है जिसके यहा मै पहले कुक का काम करता था और मनीष यादव आरंग का रहने वाला है एवं दो अन्य साथी नाम नही जानता। तब मैने कार में आये उक्त व्यक्तियों को झगडा मारपीट करने से मना किया तब मेरा कुक विरेन्द्र पटेल और मैनेजर सागर लोधी को और मुझे अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये सभी चारो व्यक्ति मील कर हाथ थप्पड से मारपीट किया और विरेन्द्र पटेल को सफेद रंग के ब्रेजा कार क्रमांक CG 04 NP 5429 के डिक्की के पिछे जबरदस्ती बंद कर गुप्त तरीके से अपहरण कर आरंग की ओर कार सहीत भाग गये ।

Open photo

कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना महासमुन्द में अपराध/धारा 365,294,323,506,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक, महोदय के द्वारा घटना को गंभीरता से महासमुन्द पुलिस टीम को आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देषित किया था. पुलिस की टीम के द्वारा आरोपियों की पता तलाश पर आरंग रायपुर की रवाना हुये जिसमें प्रार्थी के बताए अनुसार एन.एच.53 तिगड्डा लवली ढाबा के पास उक्त आरोपीगण व अपहृत व्यक्ति विरेन्द्र पटेल मिले जिसे पुलिस हिरासत में लिया गया। आरोपियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) प्रशांत उर्फ डमरू नेभवाणी पिता परमानंद नेभवाणी उम्र 31 वर्ष सा. वार्ड नं. 08 आरंग जिला रायपुर, (02) यमन बांधे पिता हरमोहन बांधे उम्र 22 वर्ष वार्ड नं. 16 बालाजी काॅलोनी आरंग जिला रायपुर, (03) मनीष यादव पिता संतोष यादव उम्र 20 वर्ष राउत पारा आरंग जिला रायपुर तथा (04) सागर साहू पिता टीकमचंद साहू उम्र 24 वर्ष सा. बनरसी थाना आरंग जिला रायपुर का निवासी होना बताये।

आरोपियों से पूछताछ करने बताये कि कुक विरेन्द्र पटेल 10 दिवस पूर्व एन.एच.53 तिगड्डा लवली ढाबा आरंग में काम करता था जो काम छोडकर बिना बताये चला गया था। जिसे दिनांक 14.02.2024 को राशि में श्री अन्नम रेस्टोरेन्ट गये जहा कुक विरेन्द्र पटेल काम करते मिला जिसे मै मेरे साथियेां के साथ मिलकर अपने साथ चलने बोलने से नही जाने पर सभी साथी मिलकर अश्लील गाली गलौच कर मारपीट किये है और कुक विरेन्द्र पटेल को कार के पिछे डिक्की में डालकर आरंग, रायपुर चले गये। अपराध करना स्वीकार किये। पुलिस टीम के द्वारा घटना में प्रयुक्त बे्रजा कार क्रमांक CG 04 NP 5429 को जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर आरोपीयों के विरूध्द थाना सिटी महासमुन्द में अपराध/धारा 365,294,323,506,34 भादवि के तहत् कार्यवाही किया गया। यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।
 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email