बेमेतरा

राष्ट्रीय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कुष्ठ निवारण दिवस मनाया गया

राष्ट्रीय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कुष्ठ निवारण दिवस मनाया गया

प्रभात महंती 

महासमुंद : राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर प्रभात मालिक के निर्देशानुसार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी. कुदेशिया के मार्गदर्शन में जिला कुष्ठ कार्यालय महासमुंद में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को प्रतिवर्ष की भांति राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में मनाया गया एवं 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी. कुदेशिया, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ वी.पी. सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती नीलू घृतलहरे, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सलाहकार डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह, मेडिकल कॉलेज महासमुंद के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. गरिमा शर्मा एवं वरिष्ठ सेवानिवृत्त एन. एम.ए  प्रमोद तिवारी द्वारा गाँधी जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया गया।

Open photo

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुदेशिया द्वारा जिले में संचालित कुष्ठ कार्यक्रम की गतिविधियों की जानकारी देते हुए, कुष्ठ के मरीजों को जल्द से जल्द खोज कर एम.डी.टी से उपचारित करने की सलाह दी गई। ताकि कुष्ठ रोग से होने वाली विकृति से बचा जा सके। श्रीमती नीलू घृतलहरे जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा जल्दी कुष्ठ रोग खोजने की दिशा में ग्रामीण क्षेत्रो में पदस्थ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं मितानिनो से सहयोगात्मक रुख अपनाते हुए अन्य स्वा. कार्यक्रम की भांति इसमें भी रुचि लेकर काम करने की अपील की गयी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के सलाहकार द्वारा महासमुंद जिले में कुष्ठ रोग की अधिकता देखते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए जैसे हर गाँव, हर स्कूल, में हर समुदाय को कुष्ठ की जानकारी दिया जाये ताकि लोग खुद कुष्ठ का संदेह होने पर स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर जाँच कराये।

त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. गरिमा शर्मा के द्वारा कुष्ठ के लक्षण एवं अन्य चर्म रोग के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दिया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ सेवानिवृत्त एन.एम.ए प्रमोद तिवारी द्वारा गाँधी जी के सेवा कार्यों का घटना वार जानकारी देते हुए सभी उपस्थित समस्त प्रतिभागी को कुष्ठ के कार्य करने के लिए प्रेरणा दी गयी। कार्यक्रम का संचालन डॉ मधुराज देवांगन फिजियोथेरेपिस्ट के द्वारा किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कुदेशिया द्वारा राज्य कार्यालय से प्राप्त शपथ पत्र का वाचन कराया गया जिसमे जिले को कुष्ठ मुक्त करने, मरीजों से भेदभाव न करने एवं मरीजों को जल्द से जल्द खोज कर उपचारित करने का भाव निहित था।

कार्यक्रम का समापन डॉ वी पी सिंह द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी एवं मितानिनो का आभार व्यक्त कर किया गया। कार्यक्रम में डी.एफ.आई.टी के सलाहकार  प्रदीप कुंडू एवं एन.एल.ई.पी. के स्टाफ,  एकेश्वर शुक्ला,  बी एल साहू,  आर के शर्मा, परमानन्द चंद्राकर, विष्णु चंद्राकर, अशोक चंद्राकर, दुर्गेश चंद्राकर एवं मितानीन जिला कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर राज पवार, मितानिन ट्रेनर श्रीमती रानी शर्मा श्रीमती चमेली, श्रीमती छत्रानी तथा महासमुंद शहरी क्षेत्र के समस्त मितानीन उपस्थित थे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email