हाशिम खान
-कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उपस्थित अधिकारियों को कलेक्टर ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश
सूरजपुर : अधिकार वंचित आदिवासी संघर्ष समिति द्वारा 09 जनवरी “अखिल भारतीय बिंझिया समाज” का महासम्मेलन किया जाना है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। आयोजन के पूर्व की तैयारी का जायजा लेने के लिए जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री रोहित व्यास कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने उपस्थित अधिकारीगण को कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने हेलीपैड और कार्यक्रम के लिए बने मंच का अवलोकन भी किया।
कार्यक्रम ग्राम जमदेई, जयनगर क्षेत्र, जिला-सूरजपुर में आयोजित होना है। इस अवसर पर एसपी श्री आई. कल्याण ऐलिसेला, डीएफओ श्री पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, एसडीएम सूरजपुर श्री लक्ष्मण तिवारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।