
रामानुजगंज : रामचंद्रपुर के खाघ निरीक्षक श्री दिपीक धनकर के उपर लगे झुठे आरोप के विरोध में रामचंद्रपुर जनपद के समस्त विक्रेता संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपा इस मौके पर दुकान संचालकों के दवारा बताया गया की खाघ निरीक्षक के साथ हम पिछले तीन सालों से काम करते आ रहें हैं उनके द्वारा हमारे साथ कभी पैसे की माँग नहीं किया गया है और ना ही कभी उतपेडित किया गया है । ऐसे में आईं खबरों से हम आहत हैं कि एक अच्छे अधिकारी जिनके द्वारा कभी पैसे कीं बात ही नहीं की गई उनके ऊपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं और तो और खास बात यह है की शिकायतकर्ता द्वारा कभी भी दुकान का संचालन ही नही किया गया ऐसे में साफ जाहीर होता है कि एक मनगढंत कहनाी है और शिकायत करता रामप्रसाद राम के द्वारा एक मिलनसार अधिकारी को भरपूर बदनाम करने की कोशिश किया गयाहै। ।ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से राजेन्द्र मराठी,रामप्रसाद पणडो,हजरत अली, नंदलाल यादव, विपत गुप्ता, तृप्ति विश्वास, शबीर अंसारी, कृष्ण गुप्ता, मोती लाल यादव, रामदास सिंह,राजेन्द्र श्रीवास् समेत रामचंद्रपुर जनपद के करिब पैसट ग्राम पंचायतों के दुकान संचालक शामिल रहे।