सरगुजा

अयोध्या आमंत्रण के अक्षत वितरण के साथ निकली कलश यात्रा

अयोध्या आमंत्रण के  अक्षत वितरण के साथ निकली कलश यात्रा

प्रभात महंती 

महासमुंद : नगर के हृदय स्थल पर स्थित श्री राम मन्दिर प्रांगण में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम से आए हुए पूजित अक्षत, पत्रक एवं नवनिर्मित भव्य राममंदिर छायाचित्र का वितरण किया गया । इस धार्मिक आयोजन पर  नगर पुरोहित पं. पंकज तिए के अगुआई में, राम मंदिर के मुख्य पुजारी नारायण दास वैष्णव , सुरेन्द्र महाराज व पुरोहितों, कारसेवकों एवं आए हुए समस्त रामभक्तों द्वारा स्वस्ति वाचन किया गया। मंगलाचरण उपरांत मंगलमयी पुण्य कार्य के निर्विघ्न संपन्नता हेतु नगर में विराजमान समस्त देवी देवताओं का आह्वान ,पूजन एवं शान्ति पाठ किया गया।पश्चात सभी वार्डो एवं मंडलों से आए राम कलश का पूजन , राम स्तुति,भगवान की आरती उपरांत सामग्री का वितरण किया गया। आनंदमयी वातावरण में टोलियो द्वारा भजन कीर्तन के साथ नगर भ्रमण कर कलश यात्रा निकाली गई।

इस धार्मिक अवसर पर नगर के सभी वार्डो से व विकासखंड के सभी मंडलों से राम भक्त स्वस्पूर्त होकर हजारों की संख्या में पहुंचे थे। प्रत्येक हिंदू सनातन परिवार में अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत, पत्रक एवं मंदिर का छायाचित्र को पहुंचाने का कार्य 01 से 15 जनवरी के बीच सनातन टोली द्वारा किया जाएगा ।यहां बस्तियों एवं खंड में प्रत्येक गांव में निर्मित राम सनातन टोली  आमंत्रण,अक्षत पत्रक एवं फोटो पहुंचाने का कार्य करेंगें । कार्यक्रम में गांव-गांव से आए भजन कीर्तन की टोली एवं महिला मंडल समिति द्वारा प्रस्तुत भजनों से राम मंदिर प्रांगण एवं  नगर राममय हो गया था । राम कार्य हेतु निस्वार्थ समर्पण एवं राम काज के इस गौरव पूर्ण पल को सभी ने आत्मसात किया। राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा समस्त हिंदू एवं सनातन परिवारों को कृतज्ञ भाव के साथ साधुवाद दिया गया । प्रसाद वितरण के साथ का कार्यक्रम समापन हुआ।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email