सरगुजा

पोस्टल बैलट के प्रबंधन के लिए डाक विभाग के संबंधितों के साथ ली गई बैठक

पोस्टल बैलट के प्रबंधन के लिए डाक विभाग के संबंधितों के साथ ली गई बैठक

हाशिम खान 

No description available.

सूरजपुर : शत प्रतिशत मतदान और कोई भी वोटर न छूटे यह सुनिश्चित करने के लिए डिफेंस, आर्मी और पुलिस कर्मियों के लिये पोस्टल बैलट समय पर प्राप्त हो जाए इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल द्वारा आज पोस्ट ऑफिस के सब डिविजनल इंस्पेक्टर, उप डाकपाल और पोस्ट मैन की उपस्थिति में पोस्ट बैलट के प्रबंधन को लेकर बैठक की गई थी। जिसके तहत उन्हें उचित प्रबंधन के लिए सही ड्यूटी ऑर्डर बनाने के दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही संबंधितों को निर्देशित किया गया कि पोस्ट बैलेट रिटर्निंग ऑफिसर को समय पर मिल जाना चाहिये।

उसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता पहचान पत्र वितरण के संबंध में संबंधित उपस्थित जनों से जानकारी ली । जिसमें डाक विभाग द्वारा जिले में प्राप्त 39 हजार 987 मतदाता पहचान पत्र के वितरण के विषय में संबंधित द्वारा बताया गया कि प्राप्त मतदाता पहचान पत्र में 37 हजार 287 मतदाता पत्र का वितरण कर दिया गया है। जिसमें बीएलओ का सहयोग भी प्राप्त हुआ। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 5 हजार मतदाता पहचान पत्र भी उन्हें शीघ्र प्राप्त होने वाले हैं, जिसका वितरण भी वो 31 अक्टूबर तक सुनिश्चित कर लेंगे।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियंका वर्मा व अन्य संबंधित उपस्थित थे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email