
GCN
अंबिकापुर शहर की सड़कों की गुणवत्ता है जीरो सिर्फ किया जा रहा है लीपापोती का काम
सड़क पेज रिपेयरिंग का काम शुरू 2 घंटे बाद सड़क की हालत जर्जर
आजाद सेवा संघ ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन जांच की मांग
अंबिकापुर : आज आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा नेतृत्व में संघ के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि अंबिकापुर शहर के मुख्य मार्गों में पेंच रिपेयरिंग का काम चल रहा है, पर देखने को मिल रहा है कि कुछ ही घंटों में शहर के सड़कों की हालत जर्जर हो जा रही है उसका कारण यह है की सही तरीके से मरम्मत नहीं हो रही है और सड़क रिपेयरिंग के लिए जो मटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है उसमें गुणवत्ता नहीं है, बस ऐसा लगता है कि लीपापोती का काम किया जा रहा है, और शहर की सड़कों का हालत कुछ ही घंटों में जर्जर हो जा रहा है,तो यह सोचने वाली बात होगी कि जो शहर की बाहरी सड़कें बन रही है उसकी हालत क्या होगी और 1 महीने के भीतर सड़कों को दुबारा मरम्मत किया जा रहा है इससे यह समझ में आता है की सड़क बनाने में कितनी लापरवाही बरती गई है 2 साल के हाल ही में 15 दिन के अंतराल में बनी है उन सड़कों में फिर गड्ढे होने शुरू हो गए हैं और सड़कें उखाड़ना शुरू हो चुकी है। संघ की ओर से हमने सड़क की गुणवत्ता को लेकर जांच की मांग की है और इसी तरह से आगे भी सड़क के मरम्मत में लापरवाही होती रही तो आजाद सेवा संघ के द्वारा शहर में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित रहे छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता अभिनव चतुर्वेदी रवि गुप्ता नितिन पटेल सोनू आदि उपस्थित रहे।