सुकमा

जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों का राष्ट्रीय टीम में चयन

जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों का  राष्ट्रीय टीम में चयन

प्रभात महंती 

महासमुंद : जिला क्रिकेट संघ के विभिन्न खिलाड़ियों का चयन अलग-अलग आयु वर्ग में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर छत्तीसगढ़ टीम के लिए चयन हुआ है । जिसमें सर्वप्रथम शशांक चंद्राकर का चयन सीनियर वर्ग में रणजी ट्रॉफी के लिए हुआ है जिनका पहला मैच 5 जनवरी से असम के विरुद्ध शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में  खेला जा रहा है ज्ञात होगी शशांक चंद्राकर पूर्व पांच सालों से सैयद मुश्ताक अली एवं विजय हजारे टूर्नामेंट खेलने आ रहे हैं और छत्तीसगढ़ टीम के अहम सदस्य हैं , वहीं अंडर 23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के लिए महासमुंद के विकेटकीपर बल्लेबाज वैभव पांडे का चयन हुआ है

इनके अभियान की शुरूवात 7 जनवरी से शुरू हो जाएगा वही अंडर 14  के खिलाड़ियों का चयन सेंट्रल जोन राज सिंह डूंगरपुर टूर्नामेंट के लिए छत्तीसगढ़ के 30 खिलाड़ियों का उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया है जिनका प्रशिक्षण शिविर आरटीसीए ग्राउंड रायपुर में संपन्न होना है जिसमें महासमुंद से तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिसमें आयुष द्विवेदी , अनमोल द्विवेदी   एवं मेहुल देवांगन सम्मिलित है अनमोल ने प्लेट ग्रुप में सर्वाधिक 237 रन व एलिट ग्रुप में दूसरा सर्वाधिक 286 रन बनाए और दोनों टूर्नामेंट में वह कप्तान थे , वही आयुष ने प्लेट ग्रुप मैच में दूसरा सर्वाधिक 13  विकेट व एलिट ग्रुप में सर्वाधिक 48 विकेट लिए इन सभी खिलाड़ियों का चयन अपने-अपने मैचों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। 

इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनोद शर्मा, अध्यक्ष  शशांक मोघे , कोषाध्यक्ष  सलीम कुरैशी चयनकर्ता राजेश शर्मा, तुषार चौहान, दिनेश जी, आनंद कामदार , तृपेश जी, आलोक दिवेदी एवं शैलेश शुक्ला ने टीम के खिलाड़ियो को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी एवं आने वाले मैचों के लिए शुभकामनाये दी।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email